मुंबई- रेल मंत्रालय ने घोषणा की है कि जीएसटी कर दरों में कमी के कारण ‘रेल नीर’ सस्ता हो जाएगा। सरकार ने कई वस्तुओं पर कर कम कर दिए हैं और नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगीरेलवे बोर्ड के परिपत्र के अनुसार, 1 लीटर ‘रेल नीर’ की बोतल की कीमत ₹15 से बढ़ाकर ₹14 कर दी गई है, जबकि 500 मिलीलीटर की बोतल ₹10 की बजाय ₹9 में उपलब्ध होगी। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी।
नई दरें पूरे देश में लागू होंगी
मंत्रालय ने X पर पोस्ट किया कि, “जीएसटी में कमी का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए, ‘रेल नीर’ का अधिकतम विक्रय मूल्य 15 रुपये से घटाकर 14 रुपये प्रति लीटर और आधा लीटर का अधिकतम विक्रय मूल्य 10 रुपये से घटाकर 9 रुपये करने का निर्णय लिया गया है।”
पैकेज्ड पानी की बोतलों पर भी लागू
नया अधिकतम खुदरा मूल्य देश भर के रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में बिकने वाली विभिन्न ब्रांडों की पैकेज्ड पानी की बोतलों पर भी लागू होगा। परिपत्र में कहा गया है, “इसके अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।”