लाडकी बहीण योजना की किस्त को लेकर नया अपडेट शासन निर्णय जारी

मुंबई : मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना की अगस्त महीने की किस्त का इंतज़ार लाभार्थी महिलाएं कर रही हैं। अब तक लाडकी बहनों को कुल 13 किस्तों की राशि मिल चुकी है। अगस्त महीने की किस्त के वितरण को लेकर नया अपडेट सामने आया है। महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय विभाग ने अगस्त महीने के आर्थिक लाभ के वितरण के लिए 344.30 करोड़ रुपये महिला एवं बाल विकास विभाग को वर्ग (ट्रांसफर) करने संबंधी शासन निर्णय 9 सितंबर को जारी किया है। इससे अगस्त महीने की किस्त के वितरण की एक बड़ी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

शासन निर्णय में कहा गया है कि मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना की अगस्त महीने की आर्थिक किस्त के वितरण के लिए 344.30 करोड़ रुपये महिला एवं बाल विकास विभाग को वर्ग करने की मंजूरी दी जा रही है।

लाडकी बहनों को अगस्त महीने की किस्त का इंतज़ार

महायुती सरकार ने जुलाई 2024 से मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना शुरू की है। यह योजना महायुती सरकार को फिर से सत्ता में लाने में महत्वपूर्ण साबित हुई है। शासन निर्णय के अनुसार लाडकी बहनों को हर महीने 1500 रुपये दिए जाते हैं। वहीं पीएम किसान सम्मान निधि और नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना की लाभार्थी किसान महिलाओं को हर महीने 500 रुपये दिए जाते हैं। योजना की शुरुआत से अब तक 13 किस्तों की राशि पात्र महिलाओं के खातों में जमा की जा चुकी है।

इस योजना के लाभ के वितरण के लिए सामाजिक न्याय विभाग और आदिवासी विकास विभाग द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग को राशि दी जाती है। उसी के अंतर्गत सामाजिक न्याय विभाग ने मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना के लाभ के वितरण के लिए 344.30 करोड़ रुपये वर्ग किए हैं। अब जल्द ही राज्य सरकार या महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से अगस्त महीने की किस्त की तारीख और विस्तृत जानकारी दी जा सकती है।

26 लाख लाडकी बहनों की गृह-जांच

जहां एक ओर लाडकी बहनें अगस्त महीने की किस्त का इंतज़ार कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग से मिले डेटा के आधार पर 26 लाख महिलाओं की गृह-जांच की जाने वाली है।

एक ही परिवार की दो महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाता है। लेकिन अगर किसी परिवार में दो से अधिक यानी तीन महिलाएं लाभ ले रही होंगी, तो उस परिवार की एक महिला का आर्थिक लाभ बंद कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here