मुंबई- हैदराबाद गजेट में बंजारा समाज का उल्लेख आदिवासी वर्ग के रूप में है। फिलहाल बंजारा समाज वी.जे.एन.टी (A) वर्ग में है। गजेटियर के आधार पर एसटी वर्ग से आरक्षण देने की मांग उठ रही है।मनोज जरांगे पाटिल के आजाद मैदान में हुए आंदोलन के बाद राज्य सरकार ने मराठा आरक्षण को लेकर नया शासन आदेश निकाला था। इसमें राज्य में हैदराबाद गजेटियर (Hyderabad Gazette) लागू करने की मराठा समाज की मांग को मंजूरी दी गई थी। इसका बड़ा फायदा मराठा समाज के साथ-साथ बंजारा समाज (Banjara Community) को भी मिलने की संभावना है। बंजारा समाज इस समय एनटी (A) वर्ग में है। मगर हैदराबाद गजेट के अनुसार बंजारा समाज का समावेश अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग में होने की संभावना है।
मुंबई में बंजारा समाज की एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई है। इसमें समाज के धर्मगुरु, महंत, मंत्री संजय राठौड़, इंद्रनील नाईक, सभी विधायक, जनप्रतिनिधि और समाज के विद्वान मौजूद रहेंगे। समाज में मतभेद होने के कारण यह बैठक आयोजित की गई है, ताकि समाज की एक राय सामने आ सके।बंजारा समाज की पहले से ही मांग रही है कि उन्हें एसटी से आरक्षण दिया जाए। यह मांग लंबे समय से लंबित है। हैदराबाद गजेट का फायदा मराठा समाज को जैसे होगा, वैसे ही बंजारा समाज को भी मिलेगा।
लेकिन, ‘हैदराबाद गजेटियर’ से सरकार की मुश्किलें बढ़ने की आशंका है। इसी आधार पर अब बंजारा समाज भी आदिवासी प्रवर्ग से आरक्षण की मांग कर रहा है।