मुंबई- राज्य की लाडकी बहनों को सरकार की ओर से मिलने वाली किस्त का इंतज़ार है और वे इस बात का इंतज़ार कर रही हैं कि कब उनके बैंक खातों में 1500 रुपये जमा होंगे। अब महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अदिति तटकरे ने लड़की बहिन योजना की किस्त के बारे में जानकारी दी है। अदिति तटकरे ने बताया कि लड़की बहिन योजना की किस्त रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मिलनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि पात्र लाभार्थियों को इसका वितरण कल से शुरू हो गया है।
दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल राज्य सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर 2 महीने की किस्त एक साथ दी थी, जिससे महिलाओं को सीधे 3 हज़ार रुपये मिले थे। हालाँकि, इस साल उन्हें केवल एक ही किस्त मिलेगी। लाड़की बहन योजना का फर्जी तरीके से लाभ उठाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने हमें कुछ आंकड़े दिए हैं। इन आंकड़ों की जाँच के लिए हमें अगले 15 दिन लगेंगे। इसके अनुसार, अगले 15 दिनों में फर्जी लाभार्थियों की संख्या सामने आ जाएगी।
पत्रकारों से बात करते हुए अदिति तटकरे ने यह भी कहा कि अगर यह पाया गया कि किसी पुरुष या गलत व्यक्ति ने इसका लाभ उठाया है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि तटकरे ने कल ट्विटर पर पोस्ट करके लड़की बहन योजना की किश्तों के बारे में जानकारी दी थी।
अदिति तटकरे की सोशल मीडिया पोस्ट
मुख्यमंत्री लाड़की बहन योजना: जून महीने के लिए सम्मान निधि वितरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री की प्यारी बहन योजना के सभी पात्र लाभार्थियों को जून महीने के लिए सम्मान निधि वितरित करने की तकनीकी प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।
सम्मान निधि कल से योजना के सभी पात्र लाभार्थियों के आधार से जुड़े बैंक खातों में जमा की जाएगी। मुझे विश्वास है कि महायुति सरकार के मजबूत संकल्प, माननीय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस , उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निरंतर मार्गदर्शन और महाराष्ट्र की प्यारी बहनों के दृढ़ विश्वास के साथ मुख्यमंत्री की प्यारी बहन योजना की मजबूत प्रगति इसी तरह जारी रहेगी, ऐसा अदिति तटकरे ने कहा था।
12वें सप्ताह जमा किया जाएगा
इस बीच, जुलाई 2024 से मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना शुरू की गई है। इस अवसर पर इस योजना की 12वीं किस्त महिलाओं के खातों में जमा की जाएगी। अदिति तटकरे ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि जून माह की मानदेय निधि वितरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।