Tuesday, July 15, 2025
Home राष्ट्रीय अंतरिक्ष में 18 दिन बिताने के बाद धरती पर वापस लौटे शुभांशु...

अंतरिक्ष में 18 दिन बिताने के बाद धरती पर वापस लौटे शुभांशु शुक्ला

नयी दिल्ली- भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज अपना मिशन पूरा कर चार एस्ट्रोनॉट के साथ वापस पृथ्वी पर लौट आए हैं। एक्सिओम-4 मिशन में शामिल भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य लोग मंगलवार (15 जुलाई) को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर 18 दिन तक रहने के बाद 22.5 घंटे की यात्रा करके पृथ्वी पर लौट आए हैं। वह कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में मंगलवार दोपहर तीन बजे उतरे।शुंभाशु ने अपने इस मिशन के दौरान अंतरिक्ष में करीब 18 दिन का समय बिताया है। भारतीय वायुसेना के कैप्टन शुभांशु शुक्ला, कमांडर पैगी व्हिट्सन, मिशन एक्सपर्ट पोलैंड के स्लावोज़ उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू को लेकर आ रहा ड्रैगन ‘ग्रेस’ अंतिरक्ष यान भारतीय समयानुसार सोमवार शाम 4:45 बजे अंतरिक्ष स्टेशन से अलग हो गया।

शुंभाशु का ये मिशन इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि साल 1984 के बाद अंतरिक्ष जाने वाले वे भारत के दूसरे एस्ट्रोनॉट हैं। इससे 41 साल पहले राकेश शर्मा ने 1984 में सोवियत यूनियन के स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष यात्रा की थी। शुभांशु के इस मिशन के जरिए 2027 में मानव अंतरिक्ष यान को लॉन्च करने में मदद मिलेगी।

पीएम मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करते हुए कहा, “मैं पूरे देश के साथ मिलकर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूँ, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से अब पृथ्वी पर लौट रहे हैं।” उन्होंने आगे लिखा, “अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में शुभांशु ने अपने साहस, समर्पण और आगे बढ़ने की भावना से करोड़ों लोगों को प्रेरित किया है। यह मिशन हमारे अपने मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम ‘गगनयान’ की दिशा में एक और अहम कदम है।”

इसलिए खास रहा एक्सिओम-4 मिशन 

  • शुभांशु शुक्ला, 1984 में राकेश शर्मा के बाद दूसरे भारतीय हैं जो अंतरिक्ष में गए।
  • इस मिशन ने भारत को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष समुदाय में एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में दिखाया है।
  • शुभांशु शुक्ला और उनके साथी मिशन कमांडर पैगी व्हिटसन, मिशन विशेषज्ञ सुवे उज़्नान्स्की-विस्नीवस्की और टिबोर कापू ने 25 जून को फ्लोरिडा से अपनी अंतरिक्ष यात्रा शुरू की थी।

परिवार ने मनाया जश्न

एक्सिओम-4 मिशन को पूरा करके धरती पर वापस लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के परिवार में भी काफी खुशियों का महौल है। इस खास मौके पर लखनऊ में शुभांशु शुक्ला के परिवार ने शानदार जश्न मनाया। लखनऊ में उनके पूरे परिवार ने केक काटकर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के वापसी का जश्न मनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× How can I help you?