अकोला के नए जिला पुलिस अधीक्षक बने अर्चित चांडक

अकोला – अकोला के नए जिला पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जिले के पुलिस अधीक्षक का पदभार स्वीकार किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने उनका पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. पदभार स्वीकारने के बाद उन्होंने जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की.मालूम हो कि राज्य के आईपीसी अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.
जिसमें नागपुर के पुलिस उप-आयुक्त अर्चित चांडक को अकोला के पुलिस अधीक्षक का दायित्व सौंपा गया, वहीं पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह तबादले पर नागपुर भेजे गए हैं. इसी के चलते शुक्रवार को दोपहर अकोला पहुंचे अर्चित चांडक ने पुलिस अधीक्षक का पदभार स्वीकार किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विजय सभागार में हुए एक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह को बिदाई दी गई. श्री सिंह ने अपने अनुभव को साझा किया. वहीं श्री चांडक ने सभी से आपसी समन्वय कायम रखते हुए काम करने पर जोर दिया.
देखें विदर्भ में पुलिस अधिकारीयों की सूची: 
क्रमांक  पुलिस अधिकारी  मौजूदा पद  नए पद 
1. अर्चित चांडक पुलिस उपायुक्त, डीसीपी ट्रैफिक, नागपुर शहर पुलिस अधीक्षक, अकोला
2. नीलेश तांबे पुलिस अधीक्षक, सीआईडी नागपुर
3. बच्चन सिंह पुलिस अधीक्षक, अकोला एसआरपीएफ बल गट क्रमांक चार, नागपुर
4. मंगेश शिंदे पुलिस उप आयुक्त, विशेष कृति दल, (आर्थिक अपराध) बृहन्मुम्बई पुलिस अधीक्षक, लोहमार्ग पुलिस, नागपुर
5. यतीश देशमुख अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान, गडचिरोली पुलिस अधीक्षक, पालघर
6. विश्व पानसरे पुलिस अधीक्षक, बुलढाणा समादेशक, राज्य रिसर्व पुलिस, बाल गट क्रमांक 9, अमरावती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here