पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, LoC पर PAK आर्मी कर रही गोलाबारी, बीएसएफ दे रही मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान ने 3 घंटे के बाद ही सीजफायर तोड़ा:जम्मू- उमर बोले- श्रीनगर में धमाके हो रहे
नई दिल्ली/जम्मू/श्रीनगर/ – भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू हो गया। इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। रात 8 बजे से पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर में फायरिंग की जा रही है। राजौरी में शेलिंग (तोप और मोर्टार) की गई। उधमपुर में ड्रोन से हमला हुआ। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- ये कैसा सीजफायर है। श्रीनगर में धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है।

जम्मू-कश्मीर, राजस्थान-पंजाब में फिर ब्लैकआउट सीजफायर के ऐलान के बाद जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर वाले जिलों में ब्लैकआउट रद्द कर दिया था। लेकिन, पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में फायरिंग के बाद फिर से ब्लैकआउट कर दिया गया है। बॉर्डर वाले जिलों की बिजली काट दी गई है। लोगों को घर से न निकलने की एडवाइजरी जारी की गई है

 

from Jammu to Pathankot Blackout, sirens and explosions heard Pakistan  again started drone attack at night जम्मू से पठानकोट तक ब्लैकआउट, सायरन और  धमाके; रात होते पाकिस्तान ने फिर शुरू की ...
Attacks did not stop even after ceasefire, explosions in Jammu and Kashmir  blackout in Srinagar पाकिस्तान ने चंद घंटों में ही तोड़ा सीजफायर, LoC पर  गोलीबारी, ड्रोन से हमला, India News in

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here