आज 1 मई से हुए यह महत्वपूर्ण बदलाव,जाने आम नागरिक के जेब पर पड़ेगा असर

नई दिल्ली- मई का महीना शुरू हो गया हैं.हर महीने की पहली तारीख आमतौर पर कई बड़े बदलाव लेकर आती है, और इस बार  आज 1 मई 2025 को भी कुछ अहम नियमों में बदलाव देखने को मिलेंगे. ये नए नियम खास तौर पर आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर सीधा असर डाल सकते हैं. 1 मई को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों बदलाव दिखेंगे । आज से अमूल का दूध 2 रुपए महंगा हो गया है। वहीं ATM फ्री लिमिट के बाद पैसा निकालने पर ज्यादा चार्ज देना होगा। इसके अलावा अब वेटिंग टिकट पर स्लीपर और AC कोच में सफर नहीं कर सकेंगे।

मदर डेयरी के बाद अमूल दूध भी ₹2 महंगा

मदर डेयरी और वेरका ब्रांड के बाद अमूल ने भी देशभर में दूध के दाम में 2 रुपए लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें आज यानी गुरुवार, 01 मई से लागू हो गई है।अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल काऊ मिल्क की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

कॉमर्शियल सिलेंडर ₹17 तक सस्ता, घरेलू सिलेंडर के दामों में बदलाव नहीं

आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर ₹17 तक सस्ता हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत ₹14.50 घटकर ₹1747 हो गईं। पहले ये ₹1762 में मिल रहा था। कोलकाता में यह ₹17 घटकर ₹1851.50 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1868.50 थे।मुंबई में सिलेंडर ₹1713.50 से ₹14.50 घटकर ₹1699.00 रुपए हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर ₹1906.50 का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹853 और मुंबई में ₹852.50 का मिल रहा है।

1 मई से एटीएम से पैसे निकालना होगा महंगा

अगर आप भी अक्सर ATM से पैसे निकालते हैं, तो यह जान लें कि 1 मई 2025 से ATM से फ्री लिमिट के बाद कैश निकालना महंगा होने वाला है.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)  के अनुसार, अब हर बार फ्री लिमिट खत्म होने के बाद पैसे निकालने पर आपकी जेब पर थोड़ा ज्यादा बोझ पड़ेगा. अब तक फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म होने के बाद ATM से कैश निकालने पर 21 रुपये चार्ज लगता था. लेकिन 1 मई 2025 से हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये देना होगा.

यानी अगर आपने फ्री लिमिट के बाद ATM से पैसे निकाले, तो हर बार 2 रुपये ज्यादा देने होंगे. जो लोग पैसे निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल करते है तो उन लोगों की जेब पर इसका खासा फर्क पड़ने वाला है.

26 रीजनल रूरल बैंक का विलय, ‘एक राज्य, एक RRB’ नीति लागू

आज से 26 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) के विलय का चौथा चरण लागू हो गया है। सरकार ने कहा है कि 10 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में 26 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विलय का मुख्य उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ ऑपरेटिंग कॉस्ट को कम करना है।

  • मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक और मध्यांचल ग्रामीण बैंक का विलय कर मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक बनाया गया है। इसका मुख्यालय इंदौर में है और बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित है।
  • महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक और विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक का विलय कर महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक बनाया गया है। इसका मुख्यालय संभाजीनगर में है और बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा प्रायोजित है।
  • बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक और सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक गुजरात ग्रामीण बैंक बनाने के लिए विलय किया गया है। इसका मुख्यालय वडोदरा में है और बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रायोजित है।

इसी तरह जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी बैंकों का विलय किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 6 मई को इस योजना की प्रगति की समीक्षा करेंगी। इस विलय से RRBs की कुल संख्या 43 से घटकर 28 रह जाने की उम्मीद है

ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियम होंगे लागू

ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए भी बड़ा बदलाव आ रहा है.रेलवे भी टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में एक मई से बड़े बदलाव करने जा रहा है.नए नियमों के अनुसार वेटिंग टिकट वाले यात्री स्लीपर और एसी कोच में सफर नहीं कर सकते.यानी अगर आपके पास ट्रेन की वेटिंग टिकट है तो आप केवल जनरल डिब्बे में ही सफर कर सकते हैं. इसके अलावा रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग का समय भी 120 दिन से घटाकर 60 दिन करने का फैसला लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार , रेलवे किराए और रिफंड चार्ज बढ़ाने पर विचार कर रहा है.अगर ऐसा होता है तो ट्रेन में सफर करना महंगा हो सकता है.

FD इंटरेस्ट रेट में हो सकती है कटौती

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक नें लगातार दो बार रेपो रेट घटाया है. RBI द्वारा लगातार रेपो रेट में कटौती के बाद कई बैंको ने अपनी एफडी और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें घटानी शुरू कर दी हैं. कई सरकारी और निजी बैंक पहले ही नई दरें लागू कर चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कई बैंक अपने इंटरेस्ट रेट को घटा सकते हैं. इसका सीधा असर आपकी बचत और निवेश पर पड़ेगा.

मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

मई 2025 में देशभर में बैंकों की कुल 12 दिन छुट्टियां रहेंगी..इनमें बुद्ध पूर्णिमा और महाराणा प्रताप जयंती जैसे पर्व शामिल हैं, जो अलग-अलग राज्यों में मनाए जाएंगे. बता दें कि कि देश भर में बैंक हॉलिडे एक जैसे नहीं होते. हर राज्य में वहां के रीजनल और लोकल त्योहारों के हिसाब से छुट्टियां तय होती हैं. इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को और हर रविवार को बैंक पूरे देश में बंद रहते हैं.अगर आपको किसी दिन बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here