पंचवटी एक्सप्रेस बनी देश की पहली ATM वाली ट्रेन

मुंबई- भारतीय रेलवे में यात्रा के दौरान कई बार लोगों को कैश की कमी के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। डिजिटल पेमेंट के जमाने में काफी लोगों ने कैश रखना लगभग बंद ही कर दिया है। लेकिन कई बार छोटे वेंडर्स या ट्रेन में चलने वाले टीटी के पास डिजिटल पेमेंट की या तो सुविधा नहीं होता या फिर वो डिजिटल पेमेंट लेने से मना कर देते हैं। ऐसे में फिर हम दूसरे लोगों से चलती ट्रेन में कैश उधार लेते हैं। लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारतीय रेलवे अब एक नया कारनामा करने जा रही है।

दरअसल भारतीय रेलवे में अब एटीएम मशीन लगाए जा रहे हैं, ताकि यात्रा के दौरान लोगों को कैश की दिक्कतों से ना जूझना पड़े दरअसल एटीएम ऑन व्हील्स परियोजना का ट्रायल सफलतापूर्वक किया जा चुका है। सेंट्रल रेलवे ने मनमाड़-सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का पहला एटीएम स्थापित कर दिया है। इसे लेकर रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पोस्ट भी शेयर किया है।

अश्विनी वैष्णव ने वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘पहली बार ट्रेन में एटीएम सुविधा।’ इससे पहले रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीते दिनों कहा था कि अलग-अलग ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों का किराया उनमें दी जाने वाली सुविधाओं पर आधारित होता है। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के यात्री वर्गों के लिए अलग-अलग ट्रेन सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

मुंबई-हिंगोली जन शताब्दी एक्सप्रेस में भी एटीएम सर्विस मिलेगी

भुसावल मंडल की मंडल रेल प्रबंधक इति पांडे ने बताया, “ एटीएम के ट्रायल के परिणाम सकारात्मक रहे हैं। अब लोग सफर के दौरान भी पैसे निकाल सकेंगे। हम मशीन की परफॉर्मेंस पर लगातार नजर रखेंगे। दिलचस्प बात यह है कि यह एटीएम मुंबई-हिंगोली जन शताब्दी एक्सप्रेस में भी उपलब्ध रहेगा क्योंकि दोनों ट्रेनें एक ही रेक साझा करती हैं।“

 एटीएम को शटर सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया

22 डिब्बों वाली इस ट्रेन में सभी डिब्बे वेस्टीब्यूल से जुड़े हुए हैं, जिससे सभी यात्री एटीएम तक पहुंच सकते हैं। इस मशीन से सिर्फ पैसे निकालने ही नहीं, बल्कि चेकबुक ऑर्डर करने और अकाउंट स्टेटमेंट निकालने की सुविधा भी दी गई है।सुरक्षा के लिए एटीएम को शटर सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अगर यह सेवा यात्रियों के बीच लोकप्रिय होती है तो इसे अन्य ट्रेनों में भी लागू किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here