अकोला – अकोला महानगरपालिका जलापूर्ति योजना का मुख्य जल स्रोत कटेपूर्णा परियोजना (महान) में आज 15.04.2025 तक, 22.83 दलघमी का भंडार है और वर्तमान में तापमान लगातार बढ़ रहा है और शहर में तीव्र गर्मी पड़ रही है। इसके अलावा, बढ़ते तापमान के कारण पानी की मांग भी बढ़ रही है। लेकिन दिन-प्रतिदिन बांध में जल भंडारण काफी कम होता जा रहा है। इसलिए, 3 दिनों के बाद होने वाली जलपूर्ति अब 16 अप्रैल से हर 5 वे दिन में प्रदान की जाएँगी ,
सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे ध्यान दें कि 65 एमएलडी संयंत्र से जलापूर्ति, महाजनी जलकुंभ , मोठी उमरी जलकुंभ , गुदड़ी जलकुंभ , नेहरू पार्क जलकुंभ , तोषनीवाल जलकुंभ , आदर्श कॉलोनी जलकुंभ, केशव नगर जलकुंभ, रेलवे स्टेशन जलकुंभ , गंगा नगर जलकुंभ, अकोट फैल जलकुंभ, जोगलेकर प्लॉट जलकुंभ, लोकमान्य नगर जलकुंभ से हर 5वे दिन में जलपूर्ति प्रदान कि जाएँगी । जल आपूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता ने अकोला शहर के नागरिकों से पर्याप्त पेयजल संग्रह करने और पानी की बर्बादी रोकने की अपील की है।