मुंबई/नईदिल्ली- सीबीएसई ने एक अभूतपूर्व फैसला लिया है, जिसके तहत अब सीबीएसई से संबंधित सभी स्कूलों में केवल एनसीईआरटी की पुस्तक ही पढ़ाई जाएंगी. हालांकि, अभी यह नियम 9वीं से लेकर 12वीं तक अनिवार्य किया गया है. वहीं कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकों से पढ़ाने की सख्त सलाह दी है. यदि स्कूल अपनी मनमर्जी से किसी निजी प्रकाशक की पुस्तक चलाएंगे, तो उन्हें स्कूल की अपनी वेबसाइट में एक डिक्लेरेशन जारी करना होगा, कि यदि कुछ गलत हुआ तो उसके लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे.
9वीं से 12वीं तक के लिए नए नियम
कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं के लिए सीबीएसई ने केवल एनसीईआरटी की पुस्तक पाठ्यक्रम में शामिल करने की अनिवार्यता कर दी है. अब इन क्लासों में कोई भी निजी प्रकाशक की पुस्तक नहीं पढ़ाई जाएगी. यदि एनसीईआरटी की पुस्तक उपलब्ध नहीं हैं, तो उसे वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.
NCERT द्वारा बेचे जाने वाली क़िताबो की किम्मते इस प्रकार
https://ncertbooks.ncert.gov.in/static/publication