Thursday, April 10, 2025
Home लोकल 10 अप्रैल महावीर जयंती पर अकोला में बूचडखाने व मांस विक्री की...

10 अप्रैल महावीर जयंती पर अकोला में बूचडखाने व मांस विक्री की दुकाने रहेंगी बंद

अकोला- 10 अप्रैल गुरुवार को महावीर जयंती पर मनपा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले सभी बूचडखाने व मांस विक्री की दुकानें बंद रहेंगी, ऐसे आदेश मनपा द्वारा सभी स्वास्थ्य निरीक्षको को जारी किे गए है. अपने-अपने क्षेत्रो में वें मांस विक्री की दुकानें बंद किए जाने को लेकर दुकानदारो को सूचित करें. इस दौरान कोई भी पशु की हत्या अथवा मांस बिक्री करते दिखाई देने पर तत्काल निकट के पुलिस स्टेशन में शिकायत करने का आवाहन किया गया है.

सकल जैन समाज की और से भगवान महावीर की जयंती को अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसलिए प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी महावीर जयंती निमित्य अकोला जिले के सभी कत्तलखाने व खुली जगह पर होने वाली मांस विक्री बंद रहे इस संदर्भ जिलाधिकारी को एक निवेदन भी दिया गया था जिस पर प्रशासन द्वारा यह आदेश दिया गया ..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× How can I help you?