,
-
अमरावती में टेक्सटाइल पार्क, हवाई अड्डा, वेगन कारखाना , रेलवे की पिटलाइन, और अब देश के सबसे बड़े उद्योगपति भी अमरावती में निवेश करने पहुचे.
Amravati में सिमेंट पैकेजिंग यूनिट लगाया जाएगा, तीन साल में प्रकल्प होगा साकार, जमीन खरीदी पूरी हुई अब उस जमीन पर वॉल कंपाऊंड बनाने का काम शुरु
अमरावती (विमल जैन, दै दिव्य हिन्दी विशेष) – देश के अग्रणी उद्योगपति गौतम अदानी की कंपनी अदानी कार्पोरेशन अब अमरावती में भी अपना कारखाना लगाने जा रही है. अदानी कार्पोरेशन में अमरावती से 20 किमी दूर मालखेड में अपना सिमेंट कारखाना लगाने हेतु 100 एकड जमीन खरीद ली है. जमीन का यह सौदा अभी हाल-फिलहाल ही पूरा हुआ है एसी जानकरी विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त हुई और इस समय इस जमीन के चारों ओर वॉल कंपाउंड बनाने का काम चल रहा है. साथ ही आगामी तीन वर्ष के भीतर इस जमीन पर सिमेंट कारखाना बनकर तैयार हो जाएगा. जहां पर बाहर से कच्चा माल लाकर सिमेंट तैयार करते हुए उसकी पैकेजिंग की जाएगी और यहां से देशभर में सिमेंट बोरियों की सप्लाई की जाएगी.
अदानी ग्रुप को मालखेड में खरीदी 100 एकड जमीन का यह सौदा 30 से 35 करोड रुपयों के बीच हुआ है और अदानी ग्रुप ने मालखेड के पास यह जमीन इस बात को ध्यान में रखते हुए खरीदी है कि, यहां से मुंबई-हावडा की मेन रेल लाईन गुजरती है और यहां से देशभर में कहीं पर भी सिमेंट का माल भेजने हेतु मालगाडी की सुविधा उपलब्ध हो सकती है. यह अदानी कार्पोरेशन के लिए काफी सुविधापूर्ण रहेगा. जिसके चलते अदानी कार्पोरेशन ने अमरावती शहर के पास मालखेड में 100 एकड जमीन खरीदी है. जहां से रेलवे स्टेशन की दूरी महज एक से डेढ किमी है. जहां पर कच्चे माल को लाने और पक्के माल को बाहर भेजने के लिए मालगाडी के रैक उपलब्ध रहेंगे.
मालखेड रोड पर अदानी ग्रुप द्वारा खरीदी गई 100 एकर जमीन पर पिछले कुछ दिनों से वॉल कंपाउंड बनाने का काम चल रहा है. जहां पर 60 से 70 मजदूर काम पर लगे हुए है. यह काम पूरा होते ही आगामी दिनों में मालखेड, लालखेड, पारडी व उदखेड सहित आसपास के गांवों के करीब 1500 लोगों को अदानी ग्रुप द्वारा अपनी इस जमीन पर स्नेहभोजन हेतु आमंत्रित भी किया जायेंगा. जिन्हें इस क्षेत्र में सिमेंट कारखाना स्थापित होने के फायदो के बारे में बताया जाएगा. बता दें कि, अदानी ग्रुप द्वारा खरीदी गई यह जमीन दो विधानसभा क्षेत्रों में स्थित है.
इस 100 एकड जमीन में से 30 एकड जमीन धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र में तथा 70 एकड जमीन बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में स्थित है, ऐसी जानकारी भी सामने आई है.
अदानी समूह का लक्ष्य: देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बनना
वर्तमान में देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी: आदित्य बिड़ला ग्रुप की अल्ट्राटेक सीमेंट
अदानी समूह की सीमेंट कंपनियां: अंबुजा सीमेंट, एसीसी और सांघी सीमेंट
अंबुजा सीमेंट की योजना: 2028 तक 140 एमटीपीए की सीमेंट उत्पादन क्षमता हासिल करना