भुसावळ मंडल में जलगांव-भादली के बीच विशेष यातायात एवं पॉवर ब्लॉक

जलगांव-भादली रेलवे स्टेशनों (इगतपुरी-भुसावळ खंड )के मध्य किलोमीटर 423/17-19 पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 6 (NH-6) के तरसोद-फागणे चार लेन फ्लाईओवर (ROB) के निर्माण हेतु 58 मीटर गर्डर लॉन्च करने के लिए विशेष यातायात एवं पॉवर ब्लॉक लिया जा रहा है। यह फ्लाईओवर तरसोद-फागणे (NH-6) राजमार्ग के चौड़ीकरण परियोजना (किमी 422.700 से किमी 510.00) के अंतर्गत निर्मित किया जा रहा है।इस कार्य के लिए भुसावळ मंडल में अप एवं डाउन लाइन के साथ-साथ तीसरी और चौथी लाइन पर विशेष यातायात एवं पॉवर ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण निम्नलिखित गाड़ियों के संचालन पर प्रभाव पड़ेगा:

दिनांक 05.03.2025 को गाड़ियों का विनियमन (रेगुलेशन):

1. ट्रेन संख्या 15018 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 55 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
2. ट्रेन संख्या 19046 छपरा – सूरत एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
3. ट्रेन संख्या 12335 भागलपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
4. ट्रेन संख्या 59076 भुसावळ – नंदुरबार पैसेंजर अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

दिनांक 06.03.2025 को गाड़ियों का विनियमन (रेगुलेशन):

1. ट्रेन संख्या 12104 लखनऊ – पुणे एक्सप्रेस 1 घंटा 15 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
2. ट्रेन संख्या 15018 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 55 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
3. ट्रेन संख्या 19046 छपरा – सूरत एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
4. ट्रेन संख्या 15648 गुवाहाटी – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
5. ट्रेन संख्या 59076 भुसावळ – नंदुरबार पैसेंजर अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

दिनांक 07.03.2025 को गाड़ियों का विनियमन (रेगुलेशन):

1. ट्रेन संख्या 15018 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 55 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
2. ट्रेन संख्या 22948 भागलपुर – सूरत एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
3. ट्रेन संख्या 15946 डिब्रूगढ़ – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
4. ट्रेन संख्या 59076 भुसावळ – नंदुरबार पैसेंजर अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

दिनांक 08.03.2025 को गाड़ियों का विनियमन (रेगुलेशन):

1. ट्रेन संख्या 12520 अगरतला – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 1 घंटा 15 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
2. ट्रेन संख्या 15018 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 55 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
3. ट्रेन संख्या 19046 छपरा – सूरत एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
4. ट्रेन संख्या 12335 भागलपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
5. ट्रेन संख्या 59076 भुसावळ – नंदुरबार पैसेंजर अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

दिनांक 09.03.2025 को गाड़ियों का विनियमन (रेगुलेशन):

1. ट्रेन संख्या 14314 बरेली – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 1 घंटा 15 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
2. ट्रेन संख्या 15018 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 55 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
3. ट्रेन संख्या 19046 छपरा – सूरत एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
4. ट्रेन संख्या 12742 पटना – वास्को डी गामा एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
5. ट्रेन संख्या 59076 भुसावळ – नंदुरबार पैसेंजर अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपने यात्रा कार्यक्रम की योजना बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here