होली स्पेशल जालना से अकोला होते हुए पटना के लिए ट्रेन 6, 10 और 15 मार्च को चलेगी

अकोला – आगामी होली के त्यौहार के दौरान ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण-मध्य रेलवे ने जालना से पटना के बीच होली स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है.दक्षिण-मध्य रेलवे के सूत्रों के अनुसार ट्रेन क्रमांक-07611 (जालना-पटना, होली विशेष) गुरुवार, 6 मार्च के अलावा सोमवार, 10 मार्च और शनिवार, 15 मार्च को रात 10 बजे जालना से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 9.45 बजे पटना पहुंचेगी. अकोला में इस ट्रेन का आगमन सुबह 5.10 बजे होगा.
जालना से प्रस्थान करने के बाद ट्रेन को परतुर, सेलू, मनवत रोड, परभणी, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेगांव, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, जुजापुर, इटारसी, पिपरिया, नरसिंह पुर, मदन महल, कटनी, मल्हार, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज चावकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, अरा, दानापुर में स्टॉपेज दिया गया है. इसी तरह वापसी में ट्रेन क्रमांक-07612 (पटना-जालना होली विशेष) आगामी शनिवार, 8 मार्च के अलावा बुधवार, 12 मार्च के अलावा सोमवार, 17 मार्च को दोपहर 3.45 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन तड़के 2.35 जालना पहुंचेगी. अकोला में इस ट्रेन का आगमन 13 एवं 18 मार्च को शाम छह बजे होगा.

काचीगुड़ा-मदार, होली स्पेशल 11 एवं 17 को

ट्रेन क्रमांक-07701 (काचीगुड़ा-मदार होली स्पेशल) आगामी मंगलवार, 11 के अलावा रविवार, 16 मार्च को रात 11.30 बजे काचीगुड़ा से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन दोपहर 12.30 बजे मदार पहुंचेगी. 12 एवं 17 अकोला में इस ट्रेन का आगमन दोपहर 12.50 बजे होगा. वापसी में ट्रेन क्रमांक-07702 (मदार-काचीगुड़ा, होली स्पेशल) गुरुवार, 13 मार्च के अलावा मंगलवार, 18 मार्च को अपराह्न 4.05 बजे मदार से रवाना होगी और तीसरे दिन अलसुबह 4 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी. यह ट्रेन 14 एवं 19 मार्च को अकोला में अपराह्न 4.30 बजे आएगी..

काचीगुड़ा से रवाना होने के बाद इस ट्रेन को मल्काजगिरी, मेडचाल, कामारेड्डी, निजामबाद, बासर, धर्माबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेगांव, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, सेहोर, उज्जैन, रतलाम, जोरा, मंदसोर, नीमच, चित्तौड़गढ़, चांदेरिया, भिलवाड़ा, विजय नगर, नासीराबाद, अजमेर में स्टॉपेज दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here