मुंबई- महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च यानि आज से शुरू हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि विपक्ष के सहयोग से इस बार सत्र बिना बाधा के पूर्ण किया जाएगा। बजट सत्र की शुरुआत से पहले हुई प्री-सेशन मीटिंग में विपक्ष का कोई सदस्य नहीं पहुंचा। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को आश्वासन दिया कि प्री-सेशन मीटिंग में विपक्ष की अनुपस्थिति के बावजूद सरकार सत्र को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास करेगी। सोमवार से शुरू हो रहा महाराष्ट्र का बजट सत्र 26 मार्च को समाप्त होगा।
कुर्सी (सीएम और डिप्टी सीएम पद) की अदला-बदली की है
अजित पवार बजट करेंगे पेश
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट 10 मार्च को विधानमंडल के दोनों सदनों में अजित पवार द्वारा पेश किया जाएगा। अजित पवार के पास ही वित्त और योजना विभाग का प्रभार है। पवार ने कहा, ‘बजट सत्र से पहले आज विपक्ष बैठक में शामिल नहीं हुआ।