मुंबई- कांदिवली पूर्व में रहने वाली महिलाओं के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस क्षेत्र में महिलाओं के लिए भारत के पहले अत्याधुनिक और उच्च गुणवत्ता वाले मोबाइल बाथरूम का उद्घाटन किया गया है। यह बाथरूम महिलाओं के उपयोग के लिए ही रहेगा।
झुग्गी-झोपड़ियों में रहनेवाली महिलाओ को होगा इसका फायदा
इस परियोजना की परिकल्पना कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा और मुंबई उपनगरीय जिले की जिला योजना समिति द्वारा की गई थी। इन शौचालयों से झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली बहनों को बहुत लाभ होगा। मंत्री लोढ़ा ने कहा कि इस परियोजना के साथ हम स्वच्छ भारत बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ रहे हैं।
मोबाइल बाथरूम परियोजना लागू
मंत्री लोढ़ा ने कहा कि झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं के लिए शौचालय की समस्या बहुत परेशानी वाली है। इसलिए, उनकी परेशानी को कम करने के लिए, हमने जिला योजना समिति के माध्यम से भारत की पहली मोबाइल बाथरूम परियोजना लागू की है। मंत्री मंगल प्रभात ने इस परियोजना में सहयोग के लिए विधायक अतुल भातखलकर को धन्यवाद दिया। मैं सभी से इस परियोजना का लाभ उठाने की अपील करता हूं। हम इस परियोजना को अन्य स्थानों पर भी क्रियान्वित करेंगे।
मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने आगे कहा, ‘महिलाओं के लिए मोबाइल बाथरूम बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। उनकी अवधारणा के अनुसार, बस में अत्याधुनिक और उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाओं वाला बाथरूम बनाया गया है। इस बस में कुल 5 बाथरूम हैं। इसमें एक शॉवर भी है। इस बस की पानी क्षमता 2100 लीटर है। इस बाथरूम में बेसिन और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी शामिल हैं। इस बस में महिलाओं के कपड़े सुखाने के लिए दो ड्रायर मशीनें भी उपलब्ध कराई गई हैं। लोढ़ा ने बताया कि बिजली आपूर्ति के लिए जनरेटर का उपयोग किया जाएगा।