
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान तीनों सेनाओं ने पूर्वी पीएम को सलामी दी.पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर जिस तिरंगे में लिपटा था, वे तिरंगा उनके परिवार को सौंपा गया. यह राजकीय सम्मान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है.नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा निगम बोध घाट पर अंतिम दर्शन के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अंतिम संस्कार की सारी तैयारी हो गई . परिवार के लोगों के साथ-साथ नेताओं ने चिता पर अपनी-अपनी लकड़ी डालकर विदाई दी.



