देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के 31 वे मुख्यमंत्री, साथ इन नेताओ ने भी ली उपमुख्यमंत्री पद कि शपथ

मुंबई- देवेंद्र फड़णवीस ने आज महाराष्ट्र के 31वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली . देवेन्द्र सरिता गंगाधर राव फड़नवीस ने कहा… देवेन्द्र फड़णवीस ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेकर अपने नाम एक नया कीर्तिमान बनाया. वह तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले महाराष्ट्र के एकमात्र नेता हैं । महाराष्ट्र के राज्यपाल राधाकृष्णन ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों, दिग्गज भाजपा नेताओं, बॉलीवुड हस्तियों, क्रिकेटरों, उद्योगपतियों, विधायकों, सांसदों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में देवेंद्र फड़णवीस को शपथ दिलाई।

फड़णवीस के साथ-साथ शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजीत पवार ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आजाद मैदान में संपन्न हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने के बाद शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान और महाराष्ट्र गान के साथ हुई.  

विधानसभा चुनाव में देवेन्द्र फड़नवीस के नेतृत्व वाली बीजेपी को बड़ी जीत मिली, महागठबंधन ने राज्य में 237 सीटें जीतीं और स्पष्ट बहुमत हासिल किया. इनमें बीजेपी 132 सीटों के साथ राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. ऐसे में यह लगभग तय है कि बीजेपी नेता ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे नाराज हैं. ऐसे में इस बात पर सस्पेंस बना हुआ था कि वह उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे या नहीं. आख़िरकार एकनाथ शिंदे की नाराजगी भी दूर हो गई और उन्होंने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली. इसलिए, राज्य में एक बार फिर गठबंधन सरकार बन गई है और पता चला है कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. 

बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने ऐलान किया कि देवेन्द्र फड़णवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है, तभी यह साफ हो गया कि मुख्यमंत्री के तौर पर देवेन्द्र फड़णवीस ही बीजेपी का चेहरा हैं. इसलिए, भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने गांवों, निर्वाचन क्षेत्रों और पूरे महाराष्ट्र में खुशी मनाई। जिसके बाद आज शपथ ग्रहण समारोह तय समय और तारीख के मुताबिक धूमधाम से संपन्न हुआ. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here