इतने बढ़े दाम
आपके शहर में क्या है दाम
- कोलकाता में 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 1927 रुपये हो गई है। नवंबर में इसकी कीमत 1911.50 रुपये थी।
- मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1754.50 रुपये से बढ़कर 1771 रुपये हो गया।
- चेन्नई में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1980.50 रुपये हो गई है।
- पटना में कमर्शियल सिलेंडर आज से 2072.5 रुपये में मिलेगा।
स्थिर है घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इस बार भी कोई कटौती या बढ़ोतरी नहीं हुई है। यह अपने पुरानी कीमतों पर स्थिर बनी हुई है। राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम 803 रुपये है। वहीं, पटना में इसकी कीमत 892.50 रुपये है। आपको बता दें कि कोलकता में इसके दाम 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये है। इसी तरह चेन्नई में 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 818.50 रुपये है।
महंगा हो सकता है हवाई सफर
आज एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों भी अपडेट हुई है। इसकी कीमतों में दिसंबर महीने में 4,000 रुपये से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। इस बढ़ोतरी के बाद माना जा रहा है हवाई सफर महंगा हो सकता है।