अकोला- आगामी दिनों में डॉ. साहय आंबेडकर के महा-परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर नियमित ट्रेनों में बढ़ने वाली बौद्ध अनुयायियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए मध्य रेल प्रशासन ने नागपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज महाराज टर्मिनस, मुंबई से नागपुर के बीच विशेष वन-ये अनारक्षित ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, जिसकी शुरुआत बुधवार, 4 दिसंबर से होगी.
मध्य रेलवे के मुसायल रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के सूत्रों ने यहां विज्ञाप्ति के माध्यम से साझा की जानकारी के मुताबिक ट्रेन क्रमांक-01262 (नागपुर- सीएसटीएम, मुंबई विशेष) बुधवार, 4 दिसंबर को नागपुर से रात 11.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 3.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, पहुंचेगी.
इसी तरह ट्रेन क्रमांक-01264 (नागपुर-मुंबई, विशेष) गुरुवार, 5 दिसंबर को सुबह 8 बजे प्रस्थान करेगी और उसी तारीख को रात 11.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी. ट्रेन क्रमांक-01266 (नागपुर-मुंबई, विशेष) गुरुवार, 5 दिसंबर को नागपुर से दोपहर 3.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:55 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी. इन विशेष अनारक्षित ट्रेनों को नागपुर से प्रस्थान करने के बाद अजनी, सेवाग्राम, वर्धा, पुलगांव, धामनगांव, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, जलंव, मलकापुर, मुसावल, जलगांव, चालीसगांव, मनमाड, नासिक रोड, इगतपुरी, कसारा, कल्याण और दादर में स्टॉपेज दिया गया है. इस ट्रेन में कुल 16 सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच रहेंगे.
अतिरिक्त नागपुर-मुंबई वन-वे स्पेशल रेल
सूत्रों की मानें तो ट्रेन क्रमांक-02040 (नागपुर-मुंबई, अतिरिक्त विशेष) शनिवार, 7 दिसंबर को दोपहर 1.20 बजे नागपुर से रवाना होकर अगले दिन तड़के 4.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी. साधारण द्वितीय श्रेणी के 16 कोच वाली इस ट्रेन को नागपुर से रवानगी के बाद अजनी, वर्धा, पुलगांव, धामनगांव, बडनेरा, अकोला, सेगांव, मलकापुर, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण और दादर में ठहराव दिया गया है. ट्रेन क्रमांक-01249 (मुंबई नागपुर, विशेष) शुक्रवार, 6 दिसंबर को अपराह 4.45 बजे मुंवई से स्याना होगी और अगले दिन सुबह 10.05 बजे नागपुर पहुंचेगी.
ट्रेन क्रमांक- 01251 (मुंबई-नागपुर, स्पेशल) शुक्रवार, 6 दिसंबर को शाम 6.35 बजे मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12.10 बजे नागपुर पहुंचेगी. ट्रेन क्रमांक-01253 (दादर-नागपुर, स्पेशल) शनिवार, 7 दिसंचर को आधी रात के बाद यानी 00.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी तारीख को दोपहर बाद 4.10 बजे नागपुर पहुंचेगी. ट्रेन क्रमांक-01255 (मुंबई-नागपुर, स्पेशल) शनिवार, 7 दिसंबर को दोपहर 12.35 बजे खाना होकर अगले दिन तड़के 3 बजे नागपुर पहुंचेगी. ट्रेन क्रमांक-01257 (मुंबई-नागपुर, विशेष) रविवार, 8 दिसंबर को मुंबई से शाम 6.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12:10 बजे नागपुर पहुंचेगी.
इसी तरह ट्रेन क्रमांक-01259 (दादर-मुंबई, स्पेशल) रविवार, 8 दिसंबर को दादर से आधी रात के बाद यानी 00.40 बजे रवाना होगी और उसी तारीख को अपराह 4.10 बजे नागपुर पहुंचेगी. सामान्य द्वितीय श्रेणी के 16 कोच वाली इस ट्रेन को मुंबई से प्रस्थान करने के बाद दादर, कल्याण, कसारा, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड़, चालीस गांव, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, जलंब, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव, पुलगांव, वर्धा, सेवाग्राम और अजनी में स्टॉपेज दिया गया है.