अकोला : वर्तमान में रेलवे द्वारा ली जाने वाली आरआरबी परीक्षा के लिए ट्रेनों में यात्रा करने वाले परीक्षार्थियों के लिए मुंबई से नागपुर के बीच विशेष ट्रेन की कुल दस फेरियां कराने का निर्णय लिया गया है. रेलवे के इस निर्णय के चलते अन्य ट्रेनों के यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने का दावा किया गया है.
मध्य रेलवे की ओर से यहां साझा की गई जानकारी में बताया गया है कि ट्रेन क्रमांक-01103 (मुंबई-नागपुर, विशेष) शनिवार, 23 नवंबर से बुधवार, 27 नवंबर तक रोजाना मुंबई से दोपहर 3.30 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 10.50 बजे नागपुर पहुंचेगी. अकोला में इस ट्रेन का आगमन तड़के 4 बजे होगा.
इसी तरह वापसी में ट्रेन क्रमांक- 01104 (नागपुर-मुंबई, विशेष) रविवार, 24 से गुरुवार, 28 नवंबर को रोजाना नागपुर से दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन तड़के 4.10 बजे मुंबई पहुंचेगी. अकोला में इस ट्रेन का आगमन शाम 5 बजे होगा. मुंबई-नागपुर, विशेष में सेकंड एसी- 2, थर्ड एसी-3, स्लीपर-8 और जनरल कोच-8 रहेंगे. इस ट्रेन को मुंबई से प्रस्थान करने के बाद दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड़, चालीसगांव, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, जलंब, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा में स्टॉपेज दिया गया है.