मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली रेलवे कंपनी का मुनाफा घटा, शेयरों में लगाया

नई दिल्ली- रेल विकास निगम लिमिटेड  ने पिछले एक साल के दौरान निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है। इसने बीते 9 महीने में निवेशकों का पैसा चार गुना कर दिया। लेकिन, आज RVNL के शेयर 7 फीसदी तक गिर गए। इसकी वजह रेलवे कंपनी का कमजोर तिमाही नतीजा है। इसका मुनाफे में भारी भारी कमी आई है। RVNL के शेयर दोपहर 12.30 बजे तक 5.43 फीसदी की गिरावट के साथ 451.90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

क्या करती है RVNL

RVNL एक नवरत्न कंपनी है। नवरत्न कंपनियों को सरकार से अनुमति लिए बगैर 1 हजार करोड़ रुपये तक निवेश करने आजादी होती है। RVNL रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करती है। इसके ग्राहकों की बात करें, तो इस लिस्ट में रेलवे के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकारों के कई अन्य मंत्रालय, विभाग और सरकारी कंपनियां शामिल हैं।

कंपनी को मिला नया कॉन्ट्रैक्ट

रेलवे विकास निगम लिमिटेड कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को दिए गए। कंपनी द्वारा प्राप्त कॉन्ट्रैक्ट में काली डोंगरी और प्रधानखंडा के बीच कटिंग और फिलिंग, छोटे और बड़े पुलों का निर्माण, सुरक्षात्मक दीवार, लेवल क्रॉसिंग, कैच वाटर ड्रेन और साइड ड्रेन ये काम शामिल हैं। कॉन्ट्रैक्ट तीन साल में पूरा किया जाना है। बुधवार ( 6 नवंबर 2024 ) को शेयर 3.40% बढ़कर 466 रुपये पर कारोबार कर रहा था।संयुक्त उद्यम में आरवीएनएल लिमिटेड कंपनी की 74% हिस्सेदारी है। एससीपीएल के पास संयुक्त उद्यम में 26% हिस्सेदारी है। रेल विकास निगम लिमिटेड दक्षिण मध्य रेलवे की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण निविदा के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले के रूप में उभरा है।
रेलवे विकास निगम लिमिटेड को दिया गया कॉन्ट्रैक्ट 625.08 करोड़ रुपये का है। पिछले छह महीनों में स्टॉक ने 63.23% रिटर्न दिया है। स्टॉक ने पिछले एक साल में 191.91% रिटर्न दिया है। पिछले पांच वर्षों में स्टॉक ने 1,790.99% रिटर्न दिया है। स्टॉक ने YTD के आधार पर 147.80% रिटर्न दिया है। आरवीएनएल शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 647 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। यह 52 सप्ताह के निचले स्तर 154.10 रुपये पर भी पहुंच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here