नई दिल्ली-दिवाली का त्योहार बीत चुका है और अब छठ का महापर्व देश के कई हिस्सों में मनाया जाने वाला है. इस बार त्योहार के समय सोने की जमकर खरीदारी हुई है. इस साल दिवाली पर खत्म हुए संवत 2080 तक सोने ने अपने खरीदारों-निवेशकों को 32 फीसदी का रिटर्न दिलाया है. इसके अलावा चांदी तो सोने से भी आगे निकली है और इसने पूरे 39 फीसदी के बंपर रिटर्न की सौगात अपने निवेशकों को दी है.
शादियों के सीजन में सोना हो रहा सस्ता
अब त्योहरी मौसम के साथ देश में शादियों का सीजन भी अपने शबाब पर आने वाला है और इस दौरान भी सोने की खूब खरीदारी होती है. सोने के गहने, गिन्नी, सिक्के, चांदी के सिक्के और तमाम सजावटी वस्तुओं की खरीदारी में इजाफा देखा जाता है. इस समय सोने के सिक्कों को लेकर भी खरीदारी चरम पर होती है और भारतीय सर्राफा बाजार में रौनक बनी रहती है.
जानें आज का सोने का सस्ता रेट
आज के सोने का दाम देखें तो सोने में 477 रुपये या 0.60 फीसदी सस्ते भाव पर खरीदारी हो रही है और ये 78390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. सोने के दाम 78366 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गए थे यानी मौजूदा भाव से और भी सस्ता मिल रहा था.
चांदी में भी जबरदस्त गिरावट
1039 रुपये की जोरदार गिरावट के साथ चांदी आज 94444 रुपये प्रति किलो तक सस्ती मिल रही थी और इस समय इसका रेट 94801 रुपये पर चल रहा है. इस समय चांदी में 682 रुपये या 0.71 फीसदी सस्ता भाव देखा जा रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी गिरे सोने के दाम
कॉमैक्स पर गोल्ड दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 1.70 डॉलर की हल्की गिरावट के साथ 2,747 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं सिल्वर 32.87 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है. ग्लोबल बाजारों में सोना और चांदी इस समय वैसे तो तेजी के दम पर चमक बिखेर रहे हैं लेकिन आज की सोने की गिरावट से घरेलू बाजार को भी सस्ते सोना बेचने के लिए कारण मिल गया है तो आप इस मौके का फायदा उठाने के बारे में सोच सकते हैं.