महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 शेड्यूल जारी,पढ़े चुनाव की पूरी जानकारी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 शेड्यूल- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होगा और 20 नवंबर को मतदान होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा। चुनाव आयोग ने दिल्ली के केंद्रीय विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन तारीखों का ऐलान किया. महाराष्ट्र की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो जाएगा.

केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. महाराष्ट्र में कुल 9.63 करोड़ मतदाता हैं और 1 लाख 186 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. मतदान की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी.वरिष्ठ नागरिकों के लिए 85 वर्ष से अधिक आयु वालों को घर बैठे वोट देने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए उन्हें चुनाव आयोग का एक फॉर्म भरना होगा.महाराष्ट्र में महागठबंधन में एक तरफ बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और एनसीपी के अजित पवार होंगे. दूसरी तरफ होंगे कांग्रेस, ठाकरे की शिवसेना और एनसीपी के शरद पवार

ऐसा रहेगा शेड्यूल

आवेदन जमा करने की तिथि- 29 अक्टूबर
आवेदन वापस लेने की तिथि- 4 नवंबर
मतदान तिथि- 20 नवंबर
वोटों की गिनती- 23 नवंबर

288 सीटों पर कितने होंगे वोटर?

कुल मतदाता – 9 करोड़ 63 लाख
नए मतदाता – 20.93 लाख
पुरुष मतदाता – 4.97 करोड़
महिला मतदाता – 4.66 करोड़
युवा मतदाता – 1.85 करोड़
तीसरे पक्ष के मतदाता – 56 हजार से अधिक
85 साल से अधिक उम्र के मतदाता – 12.48 लाख
100 से अधिक मतदाता – 49 हजार से अधिक
दिव्यांग मतदाता – 6.32 लाख

महाराष्ट्र में कितने मतदान केंद्र होंगे?

कुल मतदान केंद्र – 1 लाख 186
शहरी मतदान केंद्र – 42,604
ग्रामीण मतदान केंद्र – 57,582
महिला अधिकारी स्टेशन –
प्रति मतदान केंद्र औसत मतदाता – 960

राज्य में मतदाताओं की संख्या

चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य में कुल 288 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हो रहे हैं. राज्य में 4.95 करोड़ पुरुष मतदाता और 4.64 करोड़ महिला मतदाता हैं. राज्य में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 56,997 और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 6.32 लाख है. इस साल पहली बार वोट करने वाले युवाओं की संख्या 19.48 लाख है. राज्य में 10.77 लाख मतदाताओं के साथ महिला मतदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

मतदाताओं के लिए सुविधा पोर्टल ऐप

चुनाव आयोग की ओर से सुविधा पोर्टल नाम से एक ऐप जारी किया गया है. इन एप्लीकेशन पर मतदाता शिकायत कर सकते हैं. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि अगर किसी जगह पर कोई घटना हो या मतदान देर से हो रहा हो तो बस फोटो खींचकर इन एप्लीकेशन पर अपलोड कर दें, 90 मिनट के अंदर चुनाव आयोग की टीम वहां पहुंच जाएगी.राज्यों में कुल मतदान केंद्र 1 लाख 186 होंगे. शहर में मतदान केंद्र केंद्रों की संख्या 42 हजार 585 है, जबकि ग्रामीण महाराष्ट्र में 57 हजार 601 मतदान केंद्र केंद्र होंगे . कुछ जगहों पर युवा पदाधिकारी बूथ संभालेंगे. 350 बूथ ऐसे होंगे जहां युवा पदाधिकारी बूथों का प्रबंधन करेंगे.

एटीएम के लिए नकदी ले जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध

चुनाव अवधि के दौरान शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक एटीएम के लिए पैसे ले जाने वाले वाहनों को पैसे ले जाने की अनुमति नहीं होगी। राज्य में धन, मादक पदार्थ और शराब के आवागमन पर नियंत्रण किया जाएगा। इस दौरान एंबुलेंस, बैंक और क्रेडिट संस्थानों पर भी नजर रखी जाएगी। मतदान के तुरंत बाद मतदान एजेंटों को 17 सी प्रतियां दी जाएंगी। इस पर कितने वोट पड़े, इसकी जानकारी होगी. सोशल मीडिया पर फेक, डिफ फेक होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here