नवंबर में ये तारीखें हैं शादी के लिए सबसे ज्यादा शुभ

नई दिल्ली देश में एक बार फिर शादियों का सीजन शुरू हो रहा है और इस बार नवंबर में तीन दिन काफी शुभ मुहुर्त भी बन रहा है। इस वजह से इन दिनों के लिए अभी से बुकिंग्स हाउसफुल चल रही हैं। गौरतलब है कि इस साल शादियों के लिए मुहूर्त की शुरुआत नवंबर से हो रही है। इनमें 22, 23 और 24 नवंबर विवाह के लिए सबसे शुभ तारीखें मानी जा रही हैं। यही वजह है कि इन तारीखों के लिए अभी से होटलों और मैरिज हॉल्स में बुकिंग होना शुरू हो गई है।

ताज पैलेस में सभी बैंक्वेट बुक

मुंबई के मशहूर ताज महल पैलेस में इन तारीखों के लिए सभी बैंक्वेट बुक हो चुके हैं। वहीं अधिक कीमत वाले कमरों को छोड़कर अन्य कमरे अभी से बुक चल रहे हैं। शहर के अन्य बड़े होटलों का भी यही हाल है। एक अनुमान के मुताबिक इस साल शादियों में देश में करीब 4.25 लाख करोड़ रु. से ज्यादा खर्च हो सकते हैं।

3.50 लाख शादियां होने का अनुमान

वहीं नवंबर से मध्य दिसंबर तक तकरीबन 3.50 लाख शादियां होने का अनुमान है। पिछले साल इसी सीजन में तकरीबन 3.20 लाख शादियां हुई थीं। मुंबई के अलावा ऐसे शहर, जो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मशहूर हैं, वहां भी लग्जरी होटल्स अभी से बुक हो गए हैं। इनमें उदयपुर, जयपुर जैसे शहर शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here