नई दिल्ली- गूगल ने मंगलवार को अपने भारतीय ग्राहकों के लिए अपना एआई असिस्टेंट जेमिनी मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है। यानी जेमिनी ऐप का इस्तेमाल अब भारत में भी किया जा सकता है। गूगल जेमिनी मोबाइल ऐप का इस्तेमाल भारतीय यूजर्स इंग्लिश के अलावा 9 दूसरी भाषाओं में किया जा सकता है।
किन-किन भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है जेमिनी अप्प
जेमिनी ऐप का इस्तेमाल भारतीय यूजर्स हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में कर सकते हैं।इस ऐप के साथ यूजर्स को उनके सवाल टाइप करने और या बोल कर एंटर करने की सुविधा मिल रही है। इतना ही नहीं, ऐप पर यूजर्स अपने सवालों को इमेज के जरिए भी पूछ सकते हैं।
सुंदर पिचाई ने पोस्ट के जरिए दी जानकारी
गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने खुद इस जानकारी को गूगल यूजर्स के साथ शेयर किया है। सुंदर पिचाई ने एक लेटेस्ट पोस्ट के साथ जानकारी दी है कि हम जेमिनी मोबाइल ऐप भारत में लॉन्च कर रहे हैं।
जेमिनी एडवांस्ड भी भारतीय भाषाओं में होगा पेश
गूगल अपने भारतीय यूजर्स के लिए अपने सबसे ए़डवांस मॉडल Gemini 1.5 Pro को भी ला रहा है। Gemini Advanced को लेकर कंपनी का कहना है कि जेमिनी एडवांस्ड अब दुनिया भर में किसी भी ब्ध उपभोक्ता चैटबॉट का सबसे लंबा संदर्भ समेटे हुए है।