अकोला रेलवे स्टेशन से होकर चलनेवाली 25 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव,देखे पूरी लिस्ट

अकोला- दक्षिण मध्य रेलवे ने अकोला रेलवे स्टेशन से होकर चलनेवाली ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव किए हैं। जिस कारण अकोला रेलवे स्टेशन से चलनेवाली द.म.रे. जोन की 25 ट्रेनों का समय बदल गया है। यह संशोधित समय सारिणी 3 अगस्त से लागू किए जाने की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी ने दी हैं। इसी के साथ रेलवे प्रशासन की ओर से नागरिकों से आवाहन किया गया है कि वे नई समय सारिणी को संज्ञान में ले और अपनी यात्रा प्रारम्भ करें। हालांकि दमरे की ओर से ट्रेनों का मामूली समय ही बदला है।

इन ट्रेनों का समय बदला

दमरे के नांदेड मंडल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नई समय सारिणी के अनुसार-
  • 11404 कोल्हापुर-नागपुर एक्सप्रेस 7.20 बजे अकोला पहुंचकर 7.25 को रवाना होगी। वही 11405 नागपुर कोल्हापुर ट्रेन 14.50 को पहुंचकर 15 बजे रवाना होगी।
  • 12422 अमृतसर- नांदेड सुपरफास्ट ट्रेन 16.55 को पहुंचकर 17.05 को रवाना होगी।
  • 12440 श्रीगंगानगर-नांदेड एक्सप्रेस 16.55/17.05, 12486 श्रीगंगानगर-नांदेड ट्रेन 16.55/17.05.
  • 22710 अंब अंदौरा (उना)- नांदेड एक्सप्रेस 16.55/17.05.
  • 12719 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस 15.05/15.10,
  • 12752 जम्मू-नांदेड हमसफर एक्सप्रेस 10.50/10.55,
  • 22724 श्रीगंगानगर- नांदेड एक्सप्रेस 21.20/21.25,
  • 17641 काचीगुडा-नारखेड ट्रेन 18.15/18.25,
  • 19302 यशवंतपुर-महू ट्रेन 15.00/15.10,
  • 19714 करनूल सिटी-जयपुर एक्सप्रेस 08.00/08.10,
  • 12765 तिरुपति-अमरावती एक्सप्रेस 13.35/13.45,
  • 12421 नांदेड अमृतसर एक्सप्रेस 15.55/16.05,
  • 12439 नांदेड श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 15.55/16.05,
  • 12485 नांदेड श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 15.55/16.05,
  • 12720 हैदराबाद जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 05.40/05.45,
  • 12751 नांदेड-जम्मू एक्सप्रेस 15.55/16.05,
  • 22709 नांदेड- अंब अंदौरा ट्रेन 15.55/16.05,
  • 12766 अमरावती-तिरुपति एक्सप्रेस 08.10/08.20,
  • 22723 नांदेड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 11.45/11.50,
  • 17642 नारखेड-काचीगुडा ट्रेन 09.05/09.15,
  • 19301 महू-बैंगलुरु एक्सप्रेस 11.40/11.45,
  • 19713 जयपुर-करनूल सिटी एक्सप्रेस 20.15/20.25,
  • 11403 नागपुर- कोल्हापुर एक्सप्रेस अकोला रेलवे स्थानक पर 19.50 बजे पहुंचकर 20.00 बजे अपने गंतव्य की ओर रवाना होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here