प्‍लेटफ़ार्म टिकेट के लिए लंबी कतारों में लगने की नहीं जरूरत UTS App से हो जाएगी टिकट बुक

नई दिल्ली- भारतीय रेलवे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के साथ उनके परिजनों का भी ध्यान रखता है। भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार अगर आप अपने किसी परिजन को ट्रेन पर चढ़ाने के लिए स्टेशन जाते हैं तो आपको प्लेटफॉर्म टिकट (प्‍लेटफ़ार्म टिकेट ) लेनी होगी। अक्सर रेलवे स्टेशन पर देखा गया है कि प्लेटफॉर्म टिकट के लिए भी लंबी कतारें है। ऐसे में लंबी लाइन को खत्म करने के लिए भारतीय रेलवे ने UTS App लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से आप आसानी से कुछ मिनटों में ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं। इस ऐप से प्लेटफॉर्म टिकट के साथ जनरल टिकट भी खरीदा जा सकता है।

टिकट बुक करने का प्रोसेस

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में UTS App को इंस्टॉल करें।
  • अब होम पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद यहां आपको अपना नाम, मोबाईल नंबर, DOB, जेंडर दर्ज आदि डिटेल्स देनी होगी।
  • अब मोबाइल पर आए ओटीपी (OTP) को दर्ज करने के बाद लॉग-इन करें।
  • इसके बाद आपको अपने अनुसार टिकट बुक करना है।
  • प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने के लिए आपको स्टेशन का नाम सेलेक्ट करना होगा और फिर वॉलेट में रिचार्ज करके आसानी से पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट होने के बाद आपको Show Ticket में आपको अपना टिकट शो होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here