श्री’ की पालकी ने किया पंढरपुर की ओर प्रस्थान,15 व 16 जून को अकोला में रहेगा ठहराव

अकोला- आषाढ़ी एकादशी निमित्त पंढरपुर यात्रा महोत्सव में शामिल होने के लिए श्री की पालकी 13 जून को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 7 बजे पंढरपुर के लिए प्रस्थान किया. श्री की पालकी का यह 55वां वर्ष है. इस वर्ष 700 से अधिक वारकरियों के साथ ही, अश्व, पताकाधारी, श्रीहरि नाम एवं झांझ-मृदंग की धून में जय हरि विठ्ठल, श्री हरि विठ्ठल, जय गजानन श्री गजानन, गण गण गणात बोते आदि मंत्रों का जाप करते हुए वारकरी संत नगरी से पंढरपुर के लिए प्रस्थान किया. पूरे 33 दिन की पैदल यात्रा तय करने तथा 725 किमी का फासला पार कर श्री की पालकी 15 जुलाई को श्री क्षेत्र पंढरपुर पहुंचेगी. उसके बाद पंढरपुर के संत श्री गजानन महाराज संस्था की शाखा में श्री की पालकी का पड़ाव 15 जुलाई से 20 जुलाई तक रहेगा.

पालकी 21 जुलाई को श्री क्षेत्र पंढरपुर से रवाना होगी और 10 अगस्त को खामगांव पहुंचने के बाद 11 अगस्त को संतनगरी शेगांव शहर में पहुंचेगी. 13 को शेगांव तहसील के ग्राम श्री क्षेत्र नागझरी के संत श्री गोमाजी महाराज संस्थान में महाप्रसाद के बाद शाम को अकोला जिले के पारस में श्री की पालकी का रात्रि में पड़ाव रहेगा. 14 जून को पारस से रवाना होगी व गायगांव यहां रात्रि में ग्राम भौरद में श्री की पालकी का ठहराव रहेगा.

15 व 16 जून को भक्त ले सकेंगे दर्शन

अकोला में 15 एवं 16 जून 2 दिन ठहराव रहेगा. 17 जून की सुबह भरतपुर-वाड़ेगांव, 18 जून देऊलगांव, बाभूलगांव, पातुर, 19 जून मेड़शी- श्री क्षेत्र डव्हा, 20 जून मालेगांव, शिरपुर जैन, 21 जून चिंचापा पेन-म्हसला पेन, 22 जून किनखेड़ा, रिसोड़, 23 जून पानकन्हेरगांव, सेनगांव, 24 जून श्री क्षेत्र नरसी (नामदेव), डिग्रस, 25 जून श्री क्षेत्र औंढा नागनाथ-जवला बाजार, 26 जून हट्टा, अड़गांव रंजोबा, श्री क्षेत्र त्रिधारा, 27 जून परभणी, परभणी, 28 जून ब्राह्मणगांव दैठणा, 29 जून खली, गंगाखेड़, 30 जून वड़गांव, परली, 1 जुलाई परली, परली वैजनाथ, 2 जुलाई कन्हेरवाडी, अंबाजोगाई, 3 जुलाई लोखंडी सावरगांव, बोरी, सावरगांव, 4 जुलाई गोटेगांव, कलंब, 5 जुलाई गोविंदपुर, तेरणा शक्कर कारखाना, 6 जुलाई किनी, 7 जुलाई श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज मंदिर, धाराशिव, 8 जुलाई वड़गांव सिद्धेश्वर, श्री क्षेत्र तुलजापूर, 9 जुलाई सांगवी ऊले, 10 जुलाई सोलापुर सोलापुर, 11 जुलाई सोलापुर, 12 जुलाई सोलापुर तिन्हे, 13 जुलाई कामती खु. (वाघोली) माचनुर, 14 जुलाई ब्रह्मपुरी, श्री क्षेत्र मंगलवेढा, 15 जुलाई श्री क्षेत्र मंगलवेढा व रात्री श्री क्षेत्र पंढरपुर में श्री की पालकी पहुंचेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here