अकोला- शहर के रेलवे स्टेशन परिसर में महानगरपालिका की सीमा जहां से शुरू होती है उन दोनों मुख्य प्रवेश द्वारो पर अनधिकृतरूप से ऑटो चालको ने यहां अपना अड्डा जमा कर रखा है. खास तौर पर होटल अमनदीप को लगकर पार्किंग के आने – जाने वाले मार्ग पर मुख्य ट्रेनों के आवागमन के समय ऑटोचालक इस पूरे मार्ग में अवरोध उत्पन्न करते हैं, वही आए दिन यहां पर वाद विवाद होते हैं.
ऐसा निवेदन मध्य रेलवे भुसावल डिविजन के डीआरयूसीसी सदस्य श्री. विमल जैन और श्री. राजनारायण मिश्रा की और से जिला पुलिस अधीक्षक श्री बच्चन सिंग जी को आज दिया गया और मांग की गई कि यहां पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती कर साथ ही रामदासपेठ पुलिस की गश्त बढ़ाकर इस परिसर को असमाजिक गतिविधियो से मुक्त कराए.
साथ ही यहां पर व्यवसाय करने वाले चाय की दुकान, पान पट्टी एवं होटलों चालको को कठोर रूप से यह सूचित किया जाए कि उनके होटल में आने वाले ग्राहक भी वाहन मार्ग पर खड़े ना रखे अगर ग्राहक रोड परवाहन खड़ा करते है तो संबंधित होटल चालक और वाहन चालक को जुर्माना लगाया जाए और टोइंग पथक से सभी वाहन को उठाया जाए एसी मांग की गई.