अकोला के खदान थाना के पुलिस निरीक्षक के खिलाफ विनयभंग का मामला नागपुर में दर्ज

देश में कानून और अपराधों की सजा ही ऐसी है कि आज समाज का ये रक्षक भी आचरण से गिर गया |

अकोला- नागपुर के नंदनवन पुलिस ने अकोला के एक पुलिस निरीक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है. बंदूक की नोक पर युवती से अभद्र व्यवहार कर उसकी गरिमा भंग करने का प्रयास किया. इस घटना में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का नाम सामने आने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है,वही आश्चर्य भी व्यक्त किया जा रहा है कि जिस पुलिस अधिकारी पर महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है वे इस प्रकार का व्यवहार एक युवती से कर सकते हैं. पुलिस अधीक्षक का नाम धनंजय सायरे (56, निवासी धामनगांव, अमरावती) है. वह अकोला के खदान पुलिस स्टेशन में कार्यरत हैं. 22 वर्षीय पीड़िता अमरावती जिले की मूल निवासी है. उनके पिता भी पुलिस विभाग में हैं.

क्या था मुख्य प्रकरण?…

स्थानीय सूत्रों तथा मिडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती के पिता और आरोपी धनंजय सायरे एक ही बैच के थे. इसलिए धनंजय का युवती के घर आना- जाना था. घर जाते वक्त आरोपी धनंजय की नजर युवती पर पड़ी. बाद में उन्होंने विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण की और पुलिस निरीक्षक के पद तक पहुंचे. लड़की एम. टेक तक पढ़ाई करने के बाद, वर्तमान में नागपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है, क्योंकि वह एक पुलिस अधिकारी बनना चाहती है.

आरोपी धनंजय सायरे ने युवती से दोस्ती की.और फिर एक आईफोन गिफ्ट किया था. समय- समय पर आते भी रहते है. आर्थिक सहायता भी प्रदान की. आरोपी धनंजय हमेशा नागपुर आकर उससे मिलता था. लेकिन, पिछले कुछ दिनों से आरोपी धनंजय ने लड़की को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजना शुरु कर दिया. उसने लड़की को अपनी आपत्तिजनक फोटो भेजी और युवती पर भी फोटो भेजने का दबाव बनाने लगा.आरोपी के इस प्रकार के मैसेज देखकर लड़की हैरान रह गई. उसने अपनी फोटो भेजने से इन्कार कर दिया.

तो, नाराज धनंजय ने उसे होटल में मिलने के लिए बुलाया.पर युवती ने उसे होटल में मिलने से इन्कार कर दिया. इसलिए शनिवार 18 मई की शाम को आरोपी लड़की के घर आया जिसके बाद आरोपी ने युवती के साथ जोर-जर्बदस्ती करने की कोशिश की. जब लड़की ने विरोध किया तो आरोपी ने उस पर पिस्तौल तान दी.उसके साथ मारपीट भी की साथ ही आरोपी  ने उसका गिफ्ट किया हुआ आईफोन छीन लिया. डरी हुई लड़की के चिल्लाने पर आरोपी वहां से भाग गया. इसके बाद लड़की ने नंदनवन थाने पहुंचकर आरोपी धनंजय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. नंदनवन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. नंदनवन पुलिस आगे की जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here