CBSE बोर्ड रिजल्‍ट डिक्‍लेयर: यहाँ देंखे अपना रिजल्ट

12वीं में 87.98%, 10वीं में 93.60% हुए पास; दोनों क्‍लास में लड़कियों का रिजल्‍ट बेहतर

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं का रिजल्‍ट जारी करने के एक घंटे बाद अब 10वीं का रिजल्‍ट भी जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nicin या cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

10वीं में 93.60% स्‍टूडेंट्स पास हुए
10वीं क्‍लास में कुल 22,38,827 स्‍टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 20,95,467 पास हुए हैं। पास प्रतिशत 93.60% रहा है जो पिछले साल से 0.48% ज्‍यादा है। 10वीं में लड़कियों का रिजल्‍ट 94.75% जबकि लड़कों का रिजल्‍ट 92.72% रहा है।

12वीं में 87.98% स्टूडेंट पास हुए
इस बार 12वीं में 87.98% स्टूडेंट पास हुए हैं। पिछले साल की तुलना में पासिंग पर्सेंटेज 0.65% बढ़ा है। लड़कों की तुलना में लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 6.40% ज्यादा है। इस बार 91% से ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं।

त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्‍ट बेस्‍ट
CBSE क्लास 12 के रिजल्ट में 99.91% के साथ त्रिवेन्द्रम एक बार फिर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला रीजन बना है। वहीं, प्रयागराज का रिजल्ट 78.25 के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा है। वहीं, 10वीं क्‍लास में भी त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्‍ट 99.75% रिजल्‍ट के साथ बेस्‍ट रहा है। दूसरे नंबर पर 99.60 पासिंग पर्सेंटेज के साथ विजयवाड़ा रीजन है। तीसरे नंबर पर 99.30% के साथ चेन्नई रीजन है। सबसे खराब रिजल्‍ट गुवाहाटी रीजन का 77.94% है।

दिल्ली में 94.97% स्टूडेंट्स पास हुए
दिल्ली रीजन में 2,95,792 छात्रों ने CBSE क्लास 12वीं बोर्ड एग्जाम दिया था और 2,80,925 स्टूडेंट्स पास हुए। दिल्ली में 94.97 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पूर्वी दिल्ली में स्टूडेंट्स का रिजल्ट प्रतिशत 94.51% रहा और पश्चिमी दिल्ली में 95.64% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

इस साल कुल 16,33,730 स्टूडेंट्स ने 12वीं के बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और कुल 16,21,224 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे। एग्जाम में 14,26,420 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

1,16,145 स्टूडेंट्स को मिले 90% से अधिक मार्क्स
CBSE क्लास 12वीं के फाइनल एग्जाम में 24,068 स्टूडेंट्स को 95% या उससे अधिक मार्क्स मिले, जो पास हुए कुल स्टूडेंट्स का 1.48% है। वहीं, 1,16,145 स्टूडेंट्स ने 90% या उससे ज्यादे मार्क्स हासिल किए। यह पास हुए कुल स्टूडेंट्स का 7.16% है।

CTSA का रिजल्ट 99.23%
इस साल CBSE 12वीं बोर्ड रिजल्ट सेंट्रल तिब्बतन स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन (CTSA) का 99.23%, जवाहर नवोदय विद्यालय का 98.81%, गवर्नमेंट एडेड का 91.42%, गवर्नमेंट का 88.23% और इंडिपेंडेट स्कूल्स का 87.70% रहा।

इस बार भी जारी नहीं की जाएगी मेरिट लिस्ट, टॉपर का नाम
पिछले साल बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद कोई मेरिट लिस्ट रिलीज नहीं की गई थी। बोर्ड से जुड़े एक सीनियर ऑफिसर ने कहा था कि स्टूडेंट्स के बीच अनहेल्दी कॉम्पिटिशन न हो, ये सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने मेरिट लिस्ट न जारी करने का फैसला लिया था।

इस साल भी बोर्ड एग्जाम के बाद मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। किसी टॉपर का नाम भी अनाउंस नहीं किया जाएगा। बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए फाइनल एग्जाम और इंटरनल एसेसमेंट में मिलाकर सभी सब्जेक्ट्स में ओवर ऑल 33% मार्क्स स्कोर करना जरूरी है।

SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट :
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 7738299899 पर क्लास 10 और क्लास 12 का रिजल्ट चेक करने के लिए इस फॉर्मेट में SMS करें :
  • फॉर्मैट : CBSE10, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर के साथ SMS भेजें।
  • आपको इसी नंबर पर अपना रिजल्ट मिल जाएगा।

इन वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट :

  • cbseresults.nic.in
  • results.cbse.nic.in
  • cbse.nic.in
  • cbse.gov.in

DigiLocker पर ऐसे बनाएं अकाउंट :

  • ऑफिशियल वेबसाइट cbse.digitallocker.gov.in पर जाएं
  • सभी जरूरी डिटेल्स डालकर सबमिट कर दें
  • अकाउंट बनने के बाद अपने मोबाइल पर DigiLocker एप्लिकेशन डाउनलोड करके साइन इन कर लें
  • रिजल्ट जारी होने के बाद अपने मोबाइल एप से 10वीं, 12वीं की मार्कशीट एक्सेस कर सकेंगे

अजमेर रीजन में 89.53 प्रतिशत रिजल्ट
अजमेर रीजन का रिजल्ट 89.53 प्रतिशत रहा है। अजमेर रीजन का देश में 10वां स्थान है। बता दें कि 2023 में 12वीं का रिजल्ट 89.27% रहा था।

लखनऊ में बेटियों का रिजल्‍ट बेहतर
CBSE बोर्ड 12वीं की परीक्षा में लखनऊ के 20 हजार से ज्यादा स्टूडेंट शामिल हुए थे। करीब 190 स्कूलों के इन स्टूडेंट ने 40 सेंटर पर एग्जाम दिए थे। लखनऊ LPS साउथ सिटी की स्टूडेंट आयुषी पटेल और आंद्री श्रीवास्तव को 98.2% मार्क्स मिले हैं।

2023 में 93.12% था 10वीं का पास पर्सेंटेज, 12वीं का 87.33%
पिछले साल CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट 12 मई को जारी किए थे। पिछले साल क्लास 10 का पास पर्सेंटेज 93.12% था। 2022 की तुलना में ये 1.28% कम था। वहीं, क्लास 12 का ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज 87.33% था। ये 2022 की तुलना में 6% कम है। 2022 में 12वीं का पासिंग पर्सेंटेज 92.71% था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here