दृष्टिबाधित मतदाताओं को मिलेगी विशेष सुविधा

मुंबई- मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं प्रमुख सचिव एस. के अनुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए मतदाताओं को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं और इसके तहत दृष्टिबाधित मतदाताओं को उनकी सुविधा के लिए ब्रेल मतदाता सूचना पर्ची प्रदान की जाएगी। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के संबंध में मंत्रालय विधानमंडल संवाददाता संघ में आयोजित पत्रकार वार्ता में चोकालिंगम बोल रहे थे। इस अवसर पर संयुक्त सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. किरण कुलकर्णी, सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशक (सूचना) डॉ. राहुल तिडके, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोहर पारकर, सहायक सचिव एवं उप निर्वाचन अधिकारी शरद दलवी उपस्थित थे।

वर्तमान में राज्य में कुल मतदाताओं में लगभग 1,16,518 नेत्रहीन मतदाता हैं। लोकसभा आम चुनाव 2024 में दृष्टिबाधित मतदाताओं की सुविधा के लिए उन्हें ब्रेल मतदाता सूचना पर्ची उपलब्ध करायी जा रही है। साथ ही, भारत निर्वाचन आयोग ने 40% विकलांगता वाले विकलांग व्यक्तियों और 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के बीच पात्र मतदाताओं को 12-दिवसीय घर पर मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई है।

चार राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दलों को मान्यता दी

राज्य भर से 28 मार्च तक 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों तथा 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले 5 हजार 453 दिव्यांग मतदाताओं सहित 17 हजार 850 मतदाताओं के 12डी आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा आवश्यक सेवाओं में 53 मतदाताओं के 12डी आवेदन 28 मार्च तक प्राप्त हुए हैंl

इस चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और स्वतंत्र उम्मीदवारों के लिए 190 अंतिम निःशुल्क प्रतीक उपलब्ध हैं और भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य में छह राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और चार राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दलों को मान्यता दी है। इसी तरह, राज्य भर में विभिन्न राजनीतिक दलों के 241 प्रमुख प्रचारकों को अनुमति दी गई है।

मीडिया निगरानी एवं नियंत्रण समिति एवं अपीलीय समिति का गठन

राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु मीडिया के माध्यम से दिये जाने वाले विज्ञापनों/पोस्टर/ऑडियो-वीडियो/संदेशों के पूर्व-प्रमाणन हेतु राज्य स्तरीय मीडिया निगरानी एवं नियंत्रण समिति एवं अपीलीय समिति का गठन किया गया है। उक्त समिति को दो राजनीतिक दलों से पूर्व-प्रमाणन हेतु दो आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने यह भी कहा कि जब्ती के लिए 1 हजार 656 फ्लाइंग स्क्वाड टीम (FST) और 2096 स्टेटिक सर्विलांस टीम (SST) का गठन किया गया है।

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री धर्मेंद्र एस गंगवार को महाराष्ट्र राज्य के लिए विशेष सामान्य पर्यवेक्षक और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी को विशेष पुलिस पर्यवेक्षक श्री एन. क मिश्रा को नियुक्त किया गया है। इस चुनाव के लिए राज्य में 98 हजार 114 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here