नई दिल्ली /अकोला – लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट (बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट) जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में महाराष्ट्र से बड़े नाम शामिल हैं. इनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बीड से पंकजा मुंडे, रावेर से रक्षा खडसे, नंदुरबार से हिना गावित, धुले से सुभाष भामरे, चंद्रपुर से सुधीर मुनगंटीवार के नाम शामिल हैं। आगामी लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में सबका ध्यान बीजेपी की लिस्ट पर गया. आज की इस सूची में महाराष्ट्र से कुल 20 उम्मीदवार के नाम शामिल हैं l नागपुर से नितिन गडकरी, नगर से सुजय-विखे पाटिल, बीड से रंजीत निंबालकर नागपुर से, सुजय-विखे पाटिल को नगर से, रंजीत निंबालकर को माढ़ा से, जलगांव से मौजूदा सांसद उन्मेश पाटिल को टिकट देने के बाद स्मिता वाघ को टिकट दिया है. वहीं, अकोला में सांसद संजय धोत्रे की जगह उनके बेटे अनूप धोत्रे को टिकट दिया गया है।
किसका टिकट कटा?
बीजेपी ने महाराष्ट्र के दिग्गजों के नामों की घोषणा कर दी है, लेकिन कई दिग्गजों ने अपने नाम हटा दिए हैं. इसमें मुख्य रूप से बीजेपी के उत्तरी मुंबई से सांसद गोपाल शेट्टी का नाम है. गोपाल शेट्टी के टिकट कटने से उनके कार्यकर्ता नाराज हैं. उनकी जगह केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य पीयूष गोयल को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा बीड से पंकजा मुंडे को टिकट देने के बाद उनकी बहन प्रीतम मुंडे का टिकट काट दिया गया है. वहीं उत्तर पूर्व लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने विधायक मिहिर कोटेचा को टिकट देकर मनोज कोटक को झटका दिया है.
महाराष्ट्र के लिए बीजेपी उम्मीदवार सूची
1) चंद्रपुर – सुधीर मुनगंटीवार
2) रावेर – रक्षा खडसे
3) जालना – रावसाहेब दानवे
4) बीड पंकजा मुंडे
5) पुणे – मुरलीधर मोहोल
6) सांगली – संजयकाका पाटिल
7) माधा – रंजीत निंबालकर
8) धुले – सुभाष भामरे
9) उत्तर मुंबई – पीयूष गोयल
10) नॉर्थ ईस्ट – मिहिर कोटेचा
11) नांदेड़ – प्रतापराव चिखलीकर
12) अहमदनगर – सुजय विखे पाटिल
13) लातूर – सुधाकर श्रृंगारे
14) जलगांव – स्मिता वाघ
15) डिंडोरी – भारती पवार
16) भिवंडी – कपिल पाटिल
17) वर्धा – रामदास तडस
18) नागपुर – नितिन गडकरी
19) अकोला – अनुप धोत्रे
20) नंदुरबार – डॉ. हिना गांव