नई दिल्ली- केंद्र् सरकार ने कहा है कि एक साल (फसल वर्ष- जुलाई से जून) की अवधि में बंपर गेहूं उत्पादन होने की उम्मीद है। कृषि मंत्रालय के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार इस अवधि में 112 मिलियन टन से अधिक गेहूं उत्पादन होने के आसार हैं। सरकार ने कहा कि इतनी मात्रा में गेहूं का उत्पादन अभूतपूर्व होगा और इससे नया कीर्तिमान भी स्थापित होगा।
गुरुवार को कटाई के मौसम से पहले सरकार ने दूसरा अग्रिम अनुमान जारी किया। कृषि मंत्रालय के मुताबिक फसल वर्ष 2023-24 (जुलाई-जून) में गेहूं का रिकॉर्ड 112.01 मिलियन टन उत्पादन होने का अनुमान है।
अगले महीने से खरीद भी शुरू होगी
फसल वर्ष 2022-23 में गेहूं का उत्पादन 110.55 मिलियन टन रहा। अब इस साल नया कीर्तिमान बन सकता है। सरकार के मुताबिक पिछले रिकॉर्ड से 1.46 मिलियन टन अधिक गेहूं उत्पादन होने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय ने दूसरा अग्रिम खाद्यान्न उत्पादन अनुमान जारी किया। इसके मुताबिक मुख्य रबी (सर्दियों) की फसल गेहूं, कटाई के लिए तैयार है। कुछ राज्यों में अगले महीने से खरीद भी शुरू होने वाली है। हालात उत्साह बढ़ाने वाले हैं। सरकार को पूरी उम्मीद है कि फसल वर्ष 2023-24 में गेहूं का उत्पादन 112.01 मिलियन टन होगा।