अकोला – नगर निगम आयुक्त और प्रशासक कविता द्विवेदी को आखिरकार पुणे में संभागीय अतिरिक्त आयुक्त के रूप में बदली कर दी गई । लेकिन उनके स्थान पर अभी तक किसी अधिकारी की नियुक्ति अकोला मनपा आयुक्त पद पर नहीं की गयी है. तो नया कमिश्नर कौन है? इसको लेकर कर्मचारियों व नागरिकों में उत्सुकता जगी है.
कविता द्विवेदी 16 सितंबर 2021 को नगर निगम में आयुक्त पद पर तबादला कर दिया गया था. उनका 3 साल का कार्यकाल इसी साल सितंबर महीने में पूरा होना था. लेकिन पिछले एक साल से वे ट्रासफर लेने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन उनके प्रयास सफल नहीं हो सके. मंत्रालय से कई ट्रांसफर सूचियां सामने आईं. लेकिन उनका नंबर नहीं लिया गया. आखिरकार इस बार सरकार ने 12 अफसरों का तबादला कर दिया. आयुक्त कविता द्विवेदी का तबादला अपर संभागीय आयुक्त पद पर किया गया है. कविता द्विवेदी ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में कर्मचारियों की वेतन की गाड़ी को पटरी पर ला दिया। साथ ही कर्मचारियों के बकाये का भुगतान भी किया. तो क्या अब कमिश्नर के तबादले के बाद नियमित वेतन मिलेगा? इसको लेकर कर्मचारी चिंतित हैं.