नए साल में जान ले SSC परीक्षाओ का कैलेंडर,निकलेंगी बड़ी भर्तियां

नई दिल्ली –नए साल की शुरुआत से पहले युवाओं ने सरकारी नौकरी की तलाश करना शुरू कर दिया है. यूपीएससी, यूपीपीएससी, एसएससी जैसे आयोगों ने साल 2024 में होने वाली भर्ती परीक्षा का कैलेंडर अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. एसएससी कैलेंडर 2024-25 के मुताबिक, अगले साल एसएससी के जरिए 12 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर एसएससी 2024-25 एग्जाम कैलेंडर चेक किया जा सकता है. एसएससी रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन में एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती, एसएससी सीजीएल वैकेंसी , एसएससी एमटीएस परीक्षा, एसएससी जेई का सिलेबस आदि डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

एसएससी में सरकारी नौकरी का बंपर मौका

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा यूपीएससी परीक्षा के साथ ही एसएससी परीक्षा की तैयारी भी जरूर करते हैं. एसएससी का फुल फॉर्म स्टाफ सेलेक्शन कमीशन है . इसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं. इसके लिए युवा एसएससी कोचिंग तक का सहारा लेते हैं. अगर आप एसएससी भर्ती परीक्षा देना चाहते हैं तो 2024-25 का कैलेंडर अभी से नोट करके रख लें.

एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2024-25

कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर एसएससी भर्ती परीक्षा कैलेंडर 2024-25 का पीडीएफ अपलोड किया जा चुका है. वही कैलेंडर आप नीचे भी चेक कर सकते हैं-

  1.  ग्रेड ‘C’ स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, पेपर 1, अप्रैल-मई 2024
  2. जेएसए/ एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, पेपर 1, अप्रैल-मई 2024
  3. एसएसए/ यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, पेपर 1, अप्रैल-मई 2024
  4. सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा, फेज-XII, पेपर 1, अप्रैल-मई 2024
  5. दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा (CAPF), टियर 1, मई-जून 2024
  6. जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्सSSC Exam Calendar 2024: हर साल कर्मचारी चयन आयोग बंपर भर्तियों की घोषणा करता है. एसएससी के सरकारी नौकरी नोटिफिकेशन में उसके लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षा की भी जानकारी दी जाती है. एसएससी ने ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर साल 2024-25 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. भर्ती परीक्षा नोटिफिकेशन देखकर आप उसकी तैयारी शुरू कर सकते हैं.) परीक्षा, पेपर 1, मई-जून 2024
  7. कंबाइंड हायर सेकंडरी (10+2) लेवल परीक्षा, टियर 1, जून-जुलाई 2024
  8. मल्टी टास्किंग (नॉन- टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा, टियर 1, जुलाई-अगस्त 2024
  9. कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा, टियर 1, सितंबर-अक्टूबर 2024
  10. स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, अक्टूबर-नवंबर 2024
  11. जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा, पेपर 1, अक्टूबर-नवंबर 2024
  12. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में जीडी कांस्टेबल और असम राइफल्स परीक्षा, 2025 में एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी), दिसंबर 2024-जनवरी 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here