अकोला– यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेल विभाग की ओर से ओखा से मदुराई के बीच चलाई जा रही साप्ताहिक विशेष ट्रेन के परिचालन कालावधि में बढोतरी कर दी है। इस ट्रेन को 25 दिसंबर तक चलाया जायेगा। जबकि मदुराई से रवाना होकर ओखा पहुंचने वाली ट्रेन को 1 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
शाला व महाविदयालय को अवकाश खत्म होने के कारण अपने परिजनों तथा रिश्तेदारों के घर गए यात्री वापस अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। जिससे ट्रेन तथा यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है। ट्रेनों में आरक्षित टिकट न मिल पाने के कारण नागरिकों को पर्यायी व्यवस्था कर अपने घरों को पहुंचना पड़ रहा है।
यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए पश्चिम रेल विभाग की ओर से चलाई जा रही विशेष ट्रेन क्रमांक 09520 ओखा मदुराई के परिचालन कालावधि 25 दिसंबर व ट्रेन क्रमांक 09519 मुदराई ओखा के परिचालन कालावधि 1 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। ट्रेन क्रमांक 09520 सोमवार को 10 रवाना होकर दूसरे दिन जलगांव सुबह 6 बजकर 35 मिनट, भुसावल 7, अकोला 9 बजकर 15 मिनट, वाशिम 11 बजकर 28 मिनट, हिंगोली 12 बजकर 28 मिनट, पूर्णा 2 बजकर 30 मिनट, हुजूर साहेब नांदेड 3 बजकर 55 मिनट तथा बुधवार को रात 11 बजकर 45 मिनट पर मदुराई पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन क्रमांक 09519 शुक्रवार की रात 1 बजकर 15 मिनट पर मदुराई से रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 6 बजे हुजूर साहेब नांदेड, पूर्णा 6 बजकर 45 मिनट, हिंगोली 8 बजकर 23 मिनट, वाशिम 9 बजकर 23 मिनट, अकोला 10 बजे, भुसावल रात 1 बजकर 30 मिनट, जलगांव 2 बजकर 2 मिनट तथा रविवार को 10 बजकर 20 मिनट पर मदुराई पहुंचेगी।