अकोला जिले के मूर्तिजापुर में कल केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी करेंगे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का करेंगे लोकार्पण

अकोला- केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी गुरुवार 23 नवंबर को अकोला जिले के मूर्तिजापुर में पधार रहे हैं। इससे पूर्व वे दोपहर 1.40 को हेलिकॉप्टर से कारंजा लाड पहुंचेंगे। दोपहर 2.10 पर मूर्तिजापुर में उनका आगमन होगा तथा राष्ट्रीय राजमार्ग परिवहन योजना का लोकार्पण करेंगे, उनका नागपुर में भी कार्यक्रम है इसलिए इन कार्यक्रमों के पश्चात वे हेलिकॉप्टर से नागपुर के लिए निकलेंगे।

nidhi

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अमरावती चिखली पैकेज-1 तथा 2 के फोर लेन हाईवे का लोकार्पण उनके हाथों होगा पैकेज 1 में अमरावती से कुरणखेड़ के बीच 54 किमी लंबे, पैकेज 2 में कुरणखेड से शेलाड़ 50 किमी लंबा मार्ग लोकार्पित होगा। दोनों की लागत क्रमशः 912.41 करोड़ एवं 817.35 करोड़ है।

अमरावती से कुरणखेड़ के बीच दो बडे पुल 48 कलवर्ट, दो अंडरपास मार्ग, पांच पैदल अंडरपास, 10 बस स्टापेज का समावेश है। कुरणखेड़ से शेलाड़ के बीच 4 बडे पुल, 56 कलवर्ट, 11 वाहनों के लिए अंडरपास, 4 पैदल चलने वालों के लिए अंडर पास एवं 10 बस स्टापेज होंगे।

राष्ट्रीय राजमार्ग 53 गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ एवं ओडीसा एवं देश के अन्य राज्यों का महत्वपूर्ण व्यापारी मार्ग है जो महाराष्ट्र में नंदुरबार, धुलिया, जलगांव, खामगांव, अकोला, अमरावती, नागपुर एवं भंडारा जिले को जोड़ता है। यह राजमार्ग रायपुर, नागपुर, सूरत या पूर्व पश्चिम कारिडोर के लिए बेहतर संपर्क सुविधा वाला है। बोरगांव मंजू से 4 हजार 700 किमी लंबे बाई पास के चलते शहर से होकर गुजरने वाले की यातायात सुरक्षित रहेगी। यात्रा का समय भी बचेगा। इस परियोजना के कारण पर्यटन, आरोग्य, शिक्षा एवं रोजगार निर्मिती का विकास होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here