अकोला– आज दिव्य हिन्दी के अकोला दैनिक एडिशन के प्रथम अंक का प्रकाशन मा. नमादार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष तथा भारत के राजनीति के भीष्म पितामह श्री शरदचंद्र जी पवार साहेब के करकमलों से बारामती में किया गया.
इस अवसर पर दिव्य हिंदी के मुख्य सम्पादक विमल जैन, राज्य के भूतपूर्व मुख्यमंत्री सुशिलकुमार शिंदे, वरिष्ठ पत्रकार तथा सांसद कुमार केतकर, नवाकाड के सम्पादक जयश्री खाडीलकर मैडम, लोकमत के संजय जी आवटे, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा सप्तर्षि, सकाळ के मुख्य सम्पादक श्रीराम पवार, देशोन्नत्ती के संपादक श्री प्रकाश पोहरे एवं पुण्य नगरी अकोला के सम्पादक संजय जी खांडेकर, तथा दिव्य हिन्दी के जिल्हा प्रतिनिधि दीपक गवई, यह सभी मान्यवरों की उपस्थिती में शक्तिशाली भारत की दिव्य भाषा हिन्दी के नाम के “दैनिक दिव्य हिन्दी ” का विमोचन हुआ l
दिव्य हिन्दी के युवा मुख्य सम्पादक जिन्होने आज से 18 वर्ष पहले यानी 15 वर्ष की आयु मे सामाजिक कार्यक्षेत्र की दिशा में कार्य करना आरम्भ कर दिया थाl आज “दैनिक दिव्य हिन्दी ” उसीका परिणाम है , कि इसका शुभारंभ भिष्मपितामह राजनेता एवं महाराष्ट्र के अनेक शक्तिशाली न्यूज़ मिडिया की साक्षी मे हुआ l