काचीगुड़ा से वाया अकोला, वाशिम से होते हुए लालगढ़ के लिए की गई त्यौहार स्पेशल ट्रेन की घोषणा

अकोला-दक्षिण मध्य रेल विभाग की ओर से काचीगुडा लालगढ काचीगुडा के बीच विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए रेल विभाग ने यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से इस ट्रेन के फेरियां 25 नवंबर तक बढ़ा दी गई है।

दक्षिण मध्य रेलवे यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए काचीगुडा लालगढ़ काचीगुडा के बीच विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। इस विशेष ट्रेन पहले 28 अक्टूबर तक चलाया जाने वाला था, लेकिन यात्रियों की संख्या को देखते हुए दक्षिण मध्य रेल विभाग के अधिकारियों ने इस ट्रेन की फेरियां 25 नवंबर तक बढ़ा दी गई है।

ट्रेन क्रमांक 07053 प्रत्येक शनिवार की रात 9 बजकर 30 मिनट पर काचीगुडा से रवाना होकर 3 बजकर 55 मिनट पर पूर्णा, 5 बजकर 10 मिनट पर बसमत, 6 बजकर 15 मिनट पर हिंगोली डेक्कन, 7 बजे वाशिम, 9 बजकर 20 मिनट पर अकोला,10बजकर 10 मिनट शेगांव, 10 बजकर 50 मिनट मलकापुर, 11 बजकर 30 मिनट पर भुसावल दूसरे दिन 1 बजकर 35 मिनट पर लालगढ पहुंचेगी l

यह ट्रेन 4, 11, 18, 25 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन क्रमांक 07054 लालगढ से प्रत्येक मंगलवार को शाम 7 बजकर 45 मिनट पर रवाना होकर 6 बजकर 45 मिनट भुसावल, 7 बजकर 39 मिनट मलकापुर,8 बजकर 24 मिनट पर शेगांव, 9 बजकर 20 मिनट अकोला, 10 बजकर 28 मिनट वाशिम, 11 बजकर 10 मिनट हिंगोली डेक्कन, 12 बजकर 24 मिनट बसमत, 1 बजकर 10 मिनट पूर्णा तथा गुरूवार को 9 बजकर 15 मिनट पर काचीगुडा पहुंचेगी। यह ट्रेन 7, 14, 21, 28 नवंबर को चलेगी। काचीगुडा लालगढ़ काचीगुडा विशेष ट्रेन के समय तथा स्टॉपेज में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here