नई दिल्ली- सरकार ने 2020 में श्रमिकों के लिए ई-श्रम योजना (E-Shram yojana) शुरू की थी। यह योजना श्रमिकों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना में 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जाता है। यह कार्ड देश के कोई भी असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले भारतीय नागरिक बना सकते हैं। इस कार्ड के आवेदन देने के लिए आपकी उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।इस योजना का लाभ पाने के लिए आपको ई-श्रम योजना के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आइए, जानते हैं कि ई-श्रम कार्ड के क्या लाभ मिलते है?
ई-श्रम कार्ड के फायदे
ई-श्रम योजना में आपको 2 लाख रुपये का एक्सीडेंट बीमा मिलता है। इसका मतलब है कि अगर कभी कोई श्रमिक के साथ कोई एक्सीडेंट हो जाता है तो उसकी मृत्यु या फिर विकलांगता के हालात में श्रमिक या उसके परिवार को बीमा की राशि मिलती है। श्रमिक के विकलांग होने पर उसे 1 लाख रुपये की राशि दी जाती है।
ई-श्रम योजना में शामिल लाभार्थी को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना , स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनाओं का भी लाभ दिया जाता है
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- ई-श्रम के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर रजिस्टर ऑन ई-श्रम के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा। यहां आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- अब आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
- अब न्यू पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म फिल करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद आपको फॉर्म को सबमिट करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको 10 डिजिट का ई-श्रम कार्ड जारी हो जाएगा।