अकोला– रेल विभाग की ओर से अकोला रेलवे स्टेशन होकर गुजरने वाली 8 यात्री ट्रेनों में 7 ट्रेनों के परिचालन में बढोतरी करने का निर्णय लिया गया है। रेल विभाग द्वारा बढाई गई ट्रेनों की कालवाधि में हैद्राबाद जयपुर के बीच चलने वाली ट्रेन क्रमांक 07115 हैद्राबाद जयपुर शुक्रवार को चलती है इस ट्रेन की कालावधि 6 अक्टूबर से 29 दिसंबर 2023 तक बढ़ाई गई है। ट्रेन क्रमांक 07116 जयपुर हैद्रबाद रवि को चलती है इस ट्रेन की कालावधि 8 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ाई गई है। ट्रेन क्रमांक 07054 बीकानेर मंगलवार को 10 अक्टूबर 2023 से 2 जनवरी 2024 तक ट्रेन क्रमांक 07053 काचीगुडा बिकानेर शनिवर को चलती है।इस ट्रेन को 7 अक्टूबर 2023 से 30 दिसंबर 2023 तक बढ़ाई गई है।
पुणे अमरावती ट्रेन क्रमांक 01439 दिवसाप्ताहिक विशेष ट्रेन को 1 अकटूबर से 17 नवंबर 2023 तक बढ़ाई गई है इस ट्रेन की 14 फेरियां बढाई गई है। ट्रेन क्रमांक 01440 अमरावती पुणे दिवसाप्ताहिक ट्रेन को 2 अक्टूबर 2023 से 18 नवंबर 2023 तक 14 फेरियां, ट्रेन क्रमांक 01127 लोकमान्य तिलक टर्मिनल्स बल्लारशाहर साप्ताहिक विशेष ट्रेन को 3 अक्टूबर से 14 नवंबर तक 7 फेरियां ट्रेन क्रमांक 01128 बल्लारशाह से लोकमान्य तिलक टर्मिनल्स साप्ताहिक विशेषट ट्रेन 4 अक्टूबर 2023 से 15 नवंबर 2023 तक 7 फेरियां, ट्रेन क्रमांक 09520 ओखा मदुराई 13 फेरियां को 2 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक चलाई जायेगी ट्रेन क्रमांक 09519 मदुराई ओखा एक्सप्रेस को 6 अक्टूबर से 29 दिसंबर 2023 तक 13 फेरियां बढाई गई है।
ट्रेन क्रमांक 07605 तिरूपति अकोला ट्रेन को 6 अक्टूबर से 24 नवंबर 2023 तक, ट्रेन क्रमांक 07606 अकोला तिरूपति ट्रेन को 8 अक्टूर से 26 नवंबर तक, ट्रेन क्रमांक 01139 नागपुर मडगांव एक्सप्रेस दिवसाप्ताहिक को 30 दिसंबर 2023 तक, ट्रेन क्रमांक 01140 मडगांव नागपुर एक्सप्रेस दिवसाप्ताहिक ट्रेन को 31 दिसंबर तक बढोतरी की गई है।