राधाकृष्ण विखे पाटिल बने अकोला के नए पालक मंत्री

मुंबई : महागठबंधन सरकार के आने के तीन महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभिभावक मंत्री पद को लेकर विवाद अब भी नहीं सुलझ सका है. फिर भी अजित पवार कि नाराजि जताने के बाद आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य के 12 जिलों के पालक मंत्रियों की संशोधित सूची जाहिर की, इस संशोधित सूची के अनुसार उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को पुणे जिले के पालक मंत्री का पद दिया गया है। साथ ही अकोला का पालकमंत्री पद राधाकृष्ण विखे पाटिल इन्हें दिया गया l

राज्य में महागठबंधन सरकार से अजित पवार नाखुश हैं ऐसी चर्चा कुछ दिनों से हो रही हैं l अजीत पवार ने गणेशोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास वर्षा में भगवान गणेश के दर्शन करने से परहेज किया । उन्होंने मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में भी वे उनुपस्थित दर्शाई l इसके बाद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस दिल्ली दौरे पर गये और कई महीनों से रुका हुआ अभिभावक मंत्री पद का मामला सुलझ गया.

संशोधित सूची के अनुसार 12 जिलों के पालक मंत्री  

  • अकोला – राधाकृष्ण विखे – पाटिल
  • पुणे – अजित पवार
  • सोलापुर – चंद्रकांत दादा पाटिल
  • अमरावती – चंद्रकांत दादा पाटिल
  • भंडारा – विजयकुमार ग्राम
  • बुलढाणा – दिलीप वाल्से-पाटिल
  • कोल्हापुर – हसन मुश्रीफ
  • गोंदिया – धर्म राव बाबा अत्राम
  • बीड -धनंजय मुंडे
  • परभणी – संजय बनसोडे
  • नंदुरबार- अनिल भ. पाटिल
  • वर्धा -सुधीर मुनगंटीवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here