महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक भैस ने खा लिया लाखो का मंगलसूत्र

वाशिम- कई बार ऐसी घटनाए सामने आती हैं, जिनपर विश्वास कर पाना अत्यंत कठिन हो जाता है। महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक भैंस ने गलती से मंगलसूत्र खा लिया। मंगलसूत्र भी सोने का, जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है और इसका वजन 20 ग्राम से भी ज्यादा है।

कैसे घटी ये अजीबोगरीब घटना?

घटना सरसी गांव की है, जहां एक स्थानीय किसान रामहरि की पत्नी ने नहाने के लिए जाने से पहले अपना मंगलसूत्र सोयाबीन और मूंगफली के छिलकों से भरी एक प्लेट में रख दिया। मंगलसूत्र छिलकों के बीच में छिपा हुआ था। वापस लौटने पर जब वो अपने काम में बिजी थी तो उसने अंजाने में भैंस के सामने वो थाली छोड़ दी।

डेढ़-दो घंटे बाद तक भी किसान को एहसास नहीं हुआ कि उसका मंगलसूत्र गायब है। काफी खोजबीन के बाद उसे थाली में रखने की याद आई और वह तेजी से भैंस के पास पहुंची। उसके पैरों तले तब जमीन खिसक गई, जब उसे पता चला कि भैंस ने छिलके खा लिए हैं और प्लेट खाली रह गई है। परेशान होकर उसने तुरंत अपने पति को इस बात की जानकारी दी।

ऑपरेशन कर निकला मंगलसूत्र

पशु चिकित्साधिकारी ने किया ऑपरेशन रामहरि ने वाशिम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. बालासाहेब कौंदाने से संपर्क किया। उन्होंने उन्हें आगे की जांच के लिए भैंस को वाशिम लाने की सलाह दी। रामहरि ने उनकी बात मानी और अपनी भैंस के साथ स्थानीय पशुपालन कार्यालय पहुंचे।

मेटल डिटेक्टर का उपयोग करके जांच करने पर डॉ. कौंडेन ने भैंस के पेट में किसी चीज की पहचान की, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई की गई। अगले दिन एक जटिल ऑपरेशन शुरू हुआ, जिसमें चौंका देने वाले 65 टांके लगे। ये ऑपरेशन पूरे ढाई घंटे तक चला। पशु चिकित्सा टीम ने भैंस के पेट से सोने का मंगलसूत्र सफलतापूर्वक निकाला।

1 COMMENT

  1. थोडी सबुरी रखते तो अगले दिन मंगलसूत्र मिल ही जाता था, बेवजह तकलीफ मे डाल दी बेचारी भैंस.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here