नई दिल्ली- 2,000 रुपये के नोट को बदलने या फिर जमा करने की आखिरी अवधि केवल आज भर के लिए है। अगर आपके पास भी 2,000 रुपये के नोट है तो आपको तुरंत उस नोट को बैंक में जाकर जमा करवाना चाहिए।कल से 2,000 रुपये के नोट वैध रहेंगे। आप इस नोट का उपयोग नहीं कर पाएंगे। आरबीआई ने कानूनी टेंडर कंडीशन को वापस नहीं लिया है। इसी के साथ बैंक ने नोट एक्सचेंज और जमा करने की डेट को भी आगे नहीं बढ़ाया है।
आरबीआई द्वारा जारी अपडेट के अनुसार सर्कुलर में अभी तक 2,000 रुपये के नोट 93 फीसदी वापस आ गए हैं। इसका मतलब है कि अधिकांश नोट सर्कुलर में वापस आ गए हैं। ऐसे में इस डेडलाइन को आगे बढ़ने की संभावना कम है।
30 सितंबर के बाद भी बदल सकते हैं नोट?
अभी भी सर्कुलर में 100 फीसदी नोट वापस नहीं आए हैं। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति के पास 2,000 रुपये के नोट होते हैं तो क्या वह 30 सितंबर 2023 को नोट बदल पाएंगे या नहीं। आरबीआई ऐसे स्थिति में यह फैसला ले सकते हैं कि व्यक्ति 30 सितंबर के बाद हम 2,000 रुपये के नोट का इस्तेमाल लेनदेन के लिए नहीं कर पाएंगे परंतु हम इस नोट को बैंक में जाकर आसानी से जमा कर सकते हैं।
आरबीआई ने एक साथ 20,000 रुपये की सीमा के साथ 2,000 रुपये के नोट बदलने की परमिशन दी थी। जानते हैं कि आप 2,000 रुपये के नोट कैसे बदल सकते हैं।
कैसे बदले 2,000 रुपये के नोट
- आपको अपने नजदीकी बैंक जाना होगा।
- इसके बाद आप वहां 2,000 रुपये के नोट एक्सचेंज और जमा करने के लिए फॉर्म भरें।
- अब आप बैंक के काउंटर में जाकर फॉर्म के साथ 2,000 रुपये के नोट को जमा कर दें।