नई दिल्ली– महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आज दोपहर 2 बजे से शुरू हो रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं. यह भर्तियां आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों के लिए निकाली गई हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर को रात 11.59 बजे तक है. फीस भुगतान की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2023 तक है.
भर्ती अभियान का लक्ष्य महाराष्ट्र में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर की कुल 97 रिक्तियों को भरना है. उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से आयुर्वेद के संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए. उन्हें अंग्रेजी, मराठी, संस्कृत और हिंदी भाषा का भी पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए.
आयु सीमा
एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 19 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि सहायक प्रोफेसर पद के लिए आवेदकों की आयु 19 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी. आवेदन करने के लिए स्टेप वाय स्टेप जानकारी नीचे दी गई है.
MPSC Recruitment 2023 के लिए ऐसे करे आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर विजिट करें.
- यहां होम पेज पर ऑनलाइन सुविधाएं में ऑनलाइन आवेदन प्रणाली पर जाएं.
- अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.
- फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
- भरे हुए फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.