नई दिल्ली-एचडीएफसी बैंक की ओर से स्पेशल एडिशन एफडी की ब्याज दर को एक अक्टूबर, 2023 से घटाया जा रहा है। बैंक द्वारा ग्राहकों को भेजे गए ईमेल में ये जानकारी दी गई। एचडीएफसी बैंक की ओर से मई में शुरू गई स्पेशल एफडी की ब्याज दरों में कटौती की जा रही है। मौजूदा समय में एफडीएफसी बैंक की 35 महीने और 55 महीने की स्पेशल एफडी पर 7.20 प्रतिशत और 7.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। एक अक्टूबर से ये स्पेशल एफडी पर ब्याज घट जाएगी।
कौन-सी है एचडीएफसी बैंक स्पेशल एडिशन एफडी?
एचडीएफसी बैंक की ओर से स्पेशल एडिशन एफडी 29 मई, 2023 को शुरु की गई है। इसके तहत 35 महीने की एफडी पर बैंक की ओर से 7.20 प्रतिशत का ब्याज और 55 महीने की एफडी पर 7.25 प्रतिशत की ब्याज आम निवेशकों को दी जा रही है।
इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दी जा रही है। इस कारण 35 महीने की एफडी पर वरिष्ठ निवेशकों को 7.7 प्रतिशत और 55 महीने की एफडी पर वरिष्ठ निवेशकों को 7.75 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।
एचडीएफसी बैंक में एफडी की ब्याज दर
एचडीएफसी बैंक की ओर से 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक की एफडी ऑफर की जा रही है। 7 दिनों से लेकर 29 दिनों की एफडी पर 3 प्रतिशत, 30 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर 3.50 प्रतिशत, 46 दिनों से लेकर 6 महीने से कम की एफडी पर 4.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
6 महीने से लेकर 9 महीने से कम की एफडी पर 5.75 प्रतिशत, 9 महीने एक दिन से लेकर एक वर्ष से कम की एफडी पर 6 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है। एक वर्ष से लेकर 15 महीने से कम की एफडी पर 6.60 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। 15 महीने से लेकर 18 महीने से कम की एफडी पर 7.10 प्रतिशत की ब्याज दिया जा रहा है। 18 महीने से लेकर 10 वर्ष तक की एफडी पर 7.00 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।