Saturday, November 23, 2024
Home मुख्य न्यूज़ देश में लीवर और कैंसर की नकली दवाओं का हो रहा प्रसार,केंद्र...

देश में लीवर और कैंसर की नकली दवाओं का हो रहा प्रसार,केंद्र और DGCI को NHRC द्वारा भेजा गया नोटिस

नई दिल्ली- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने लीवर की नकली दवा डेफिटालियो और कैंसर की दवा एडसेट्रिस के कथित प्रसार को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय और भारत के औषधि महानियंत्रक (DGCI) को नोटिस जारी किया है। आयोग ने एक बयान में कहा कि अगर खबर सही है तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है जो चिंता का विषय है।

देश में दवाओं के नकली संस्करण पाए गए

NHRC ने मीडिया में आई उस खबर का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया है कि WHO के अलर्ट के बाद केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने राज्य नियामकों, डाक्टरों और मरीजों को दो दवाओं डेफिटालियो और एडसेट्रिस के बारे में सतर्क रहने को कहा है, क्योंकि इन दवाओं के गलत संस्करण चार देशों में प्रसारित हो रहे हैं।

जिसमें भारत भी शामिल है। एनएचआरसी ने आगे कहा कि रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सहित चार देशों में एडसेट्रिस इंजेक्शन 50 मिलीग्राम के नकली संस्करण पाए गए। नकली दवाओं के मुख्य रूप से आनलाइन वितरित किए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× How can I help you?